TOP 10@7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - national news
एक क्लिक में जानें देश की अब तक की बड़ी खबरें. देश की तमाम हलचलों पर हमारी पैनी नजर है. देश की बड़ी खबरें, जो आपसे जुड़ी हुई हैं, यहां हम आपको बताएंगे.
देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर
हैदराबाद : देश की तमाम हलचलों पर हमारी पैनी नजर है. देश की बड़ी खबरें, जो आपसे जुड़ी हुई हैं, यहां हम आपको बताएंगे.
- विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव होने खबर है, जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग से गैस रिसाव की सूचना दी थी.
- छत्तीसगढ़ गैस रिसाव कांड : पेपर मिल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र के तेतला स्थित पेपर मिल में गैस रिसाव होने से सात लोग बीमार हो गए हैं, जिसे लेकर समाजसेवी राजेश त्रिपाठी ने पेपर मिल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
- तमिलनाडु : कारखाने के बॉयलर में हुआ धमाका, सात लोग घायल
तमिलनाडु के कुड्डालोर स्थित एक औध्योगिक कारखाने के बॉयलर में धमाका हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में सात लोग घायल हो गए हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह धमाका शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ.
- मुंबई : अस्पताल में शवों के पास मरीज का इलाज, वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के एक अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां अस्पताल के बेडों पर लोगों के शव पड़े हैं और उनके बीच ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के डीन ने इस मामले में सफाई देते हुई कहा है कि परिवार के लोग शव नहीं ले जा रहे हैं इसलिए शव अस्पताल में ही रखे हैं. पढें पूरी खबर...
- कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी से है उम्मीद
पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है. इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन बनाने की होड़ में दुनिया के कई देश लगे हुए हैं. पत्रिका नेचर कम्युनिकेशन्स के मुताबिक कोरोना के खिलाफ इस जंग में लैब में बनाई गई एंटीबॉडी कारगर साबित हो सकती है.
- दुकानों पर लंबी कतार, शिवसेना बोली- कोरोना वायरस का टीका नहीं है शराब
शिवसेना ने मुंबई की शराब की दुकानों के बाहर इस हफ्ते भारी भीड़ लगने पर नाखुशी जताई और कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि शराब कोरोना वायरस का टीका नहीं है.
- कोरोना : 24 घंटे में 3,561 नए केस, संक्रमितों की संख्या 53 हजार के करीब
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है और संक्रमण के 3,561 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है.
- जून-जुलाई में चरम पर पहुंचेगा कोरोना वायरस का संक्रमण : एम्स निदेशक
कोरोना वायरस को लेकर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इससे संभावना है कि जून और जुलाई में संक्रमण चरम पर पहुंच सकता है.
- भारत में गैस रिसाव की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर
विशाखापट्टनम गैस रिसाव की घटना से पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में जहरीली गैस लीक से कई लोगों की जा चुकी है जान.
- अगर आपके पास नहीं है स्मार्टफोन तो आरोग्य सेतु एप का ऐसे उठाएं लाभ
आरोग्य सेतु एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है. केंद्र सरकार ने स्मार्ट फोन के साथ ही सामान्य फोन के लिए आरोग्य सेतु ऐप का एक अलग वर्जन तैयार कर लिया है. इसके लिए टोल फ्री नंबर 1921 पर सबसे पहले मिस कॉल देनी होगी.
Last Updated : May 7, 2020, 7:11 PM IST