दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 national news
9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 15, 2020, 9:00 PM IST

Updated : May 16, 2020, 10:03 AM IST

1. जीओएम की अपील- घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए दिशा निर्देशों का पालन हो

कोविड-19 पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) की 15वीं बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रवासी मजदूरों और विदेश से लौटे लोगों के लिए सभी प्रोटोकॉल और दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील दोहराई गई.

2. आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा : निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के वितरण के संदर्भ में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि संशोधन से किसानों को बहतर दाम मिलेंगे. ई-ट्रेडिंग के लिए फ्रेम वर्क बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सुविधाजनक कानून बनाए जाएंगे.

3. राहत पैकेज : कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये देगी सरकार

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार की ओर से जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में किसानों और ग्रामीण भारत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के बनियादी ढांचे के लिए सरकार एक लाख करोड़ रुपये देगी.

4. पोलैंड: राष्ट्रपति चुनाव से मुख्य विपक्षी प्रतिद्वंद्वी ने नाम वापस लिया

पोलैंड में राष्ट्रपति पद के चुनाव से मुख्य विपक्षी प्रतिद्वंद्वी ने शुक्रवार को नाम वापस लेने का फैसला किया. उन्होंने यह कदम समर्थन में नाटकीय रूप से आई कमी के बाद उठाया. मध्य-उदारवादी विचारों की और सिविक प्लेटफार्म पार्टी की प्रत्याशी माल्गोर्ज़ेटा किदवा-ब्लोंस्का एक समय में सबसे मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही थीं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया जिसके बाद उनके समर्थकों की संख्या में नाटकीय तरीके से कमी आ गई.

5. कोविड-19 : पाकिस्तान में शनिवार से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण (पीसीएए) ने शनिवार से घरेलू उड़ानों के संचालन को फिर से शुरू करने की घोषणा कर दी है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) और सेरेने एयर सुबह और दोपहर में उड़ानें संचालित करेंगी.

6. सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, तमिलनाडु में फिर बिकेगी शराब

उच्चतम न्यायलय ने शुक्रवार को मद्रास हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें उसने राज्यों द्वारा शराब की दुकानें बंद करने और कोरोना वायरस महामारी के बीच सामाजिक दूरियों के मानदंडों को बनाए रखने के लिए ऑनलाइन माध्यमों या होम डेलिवरी के माध्यम से बिक्री की अनुमति देने का निर्देश दिया था.

7. उच्चतम न्यायालय ने खारिज की प्रवासी मजदूरों से जुड़ी याचिका

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों से जुड़ी याचिका खारिज कर दी. याचिका में मांग की गई थी कि पैदल चल रहे सभी प्रवासी मजदूरों की पहचान कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वे नि:शुल्क और गरिमापूर्ण तरीके से अपने मूल स्थानों पर पहुंचे. न्यायाधीश एल. नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने कहा कि न्यायालय के लिए स्थिति की निगरानी करना संभव नहीं है, 'हम उन्हें चलने से कैसे रोक सकते हैं? इस न्यायालय के लिए यह निगरानी करना असंभव है कि कौन चल रहा है और कौन नहीं चल रहा है?'

8. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- लाउडस्पीकर पर अजान इस्लाम का धार्मिक भाग नहीं

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद से अजान पर बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने कहा है कि लाउडस्पीकर से अजान देना इस्लाम का धार्मिक भाग नहीं है. अजान इस्लाम का धार्मिक भाग है. मानव आवाज में मस्जिदों से अजान दी जा सकती है. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की अजान पर रोक के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर कोर्ट ने यह फैसला दिया है.

9. 'टॉप 10 आतंकियों की सूची पाकिस्तान की शरारत है'

पिछले कुछ दिनों से टॉप 10 आतंकियों की एक सूची मीडिया की सुर्खियों बटोर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसे सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया है. हालांकि अब तक किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है. किसी को पता नहीं है कि ये सूची किस तरह से सामने आई है. क्योंकि किसी भारतीय एजेंसी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लिहाजा यह कृत्य पाकिस्तान का ही माना जा रहा है.

10. वर्ल्ड बैंक ने भारत सरकार से जुड़ी योजनाओं के लिए 1 बिलियन डॉलर के पैकेज का एलान किया

विश्व बैंक ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गरीब, कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता देने के भारत के प्रयासों में मदद के लिए एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी. ये सहायता भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी.

Last Updated : May 16, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details