दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - ration amid corona pandemic

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 am
10 भजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 16, 2020, 10:02 AM IST

Updated : May 16, 2020, 10:10 AM IST

1. उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है. यह हादसा राज्य के औरैया जिले में हुआ है. गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है.

2. भारत को ढेरों वेंटिलेटर सप्लाई कर रहा है अमेरिका : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहा है. उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की. हम भारत में कुछ वेंटिलेटर भेज रहे हैं. हमारे पास वेंटिलेटर की जबरदस्त आपूर्ति है.'

3. भारत में कोरोना से 2700 से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या 86 हजार के पास

कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,752 तक पहुंच गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 हजार 940 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 53,035 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 30,153 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

4. नीतीश की प्रवासियों से अपील, राज्य में प्रवेश करने के बाद पैदल यात्रा नहीं करें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से लौट रहे प्रवासी राज्य में प्रवेश करने के बाद पैदल यात्रा नहीं करें.उन्होंने कहा कि वाहन उपलब्ध नहीं होने की सूरत में वे नजदीक के पुलिस थाने या प्रखंड (ब्लॉक) कार्यालय को सूचित करें और उनके गंतव्य तक पहुंचाने के प्रबंध किए जाएंगे.मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रबंध का जायजा लेने के दौरान एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह कहा। इस बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद रहे.

5. जम्मू कश्मीर के बडगाम में टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़

6. वर्ल्ड बैंक ने भारत सरकार से जुड़ी योजनाओं के लिए 1 बिलियन डॉलर के पैकेज का एलान किया

विश्व बैंक ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गरीब, कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता देने के भारत के प्रयासों में मदद के लिए एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी. ये सहायता भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी.

7. 'टॉप 10 आतंकियों की सूची पाकिस्तान की शरारत है'

पिछले कुछ दिनों से टॉप 10 आतंकियों की एक सूची मीडिया की सुर्खियों बटोर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसे सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया है. हालांकि अब तक किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है. किसी को पता नहीं है कि ये सूची किस तरह से सामने आई है. क्योंकि किसी भारतीय एजेंसी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लिहाजा यह कृत्य पाकिस्तान का ही माना जा रहा है.

8.कोविड-19 : पाकिस्तान में आज से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण (पीसीएए) ने आज से घरेलू उड़ानों के संचालन को फिर से शुरू करने की घोषणा कर दी है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) और सेरेने एयर सुबह और दोपहर में उड़ानें संचालित करेंगी.

9. आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा : निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के वितरण के संदर्भ में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि संशोधन से किसानों को बहतर दाम मिलेंगे. ई-ट्रेडिंग के लिए फ्रेम वर्क बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सुविधाजनक कानून बनाए जाएंगे.

10. राहत पैकेज : कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये देगी सरकार

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार की ओर से जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में किसानों और ग्रामीण भारत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के बनियादी ढांचे के लिए सरकार एक लाख करोड़ रुपये देगी.

Last Updated : May 16, 2020, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details