दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सीबीआई अधिकारी सुमन कुमार

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at one pm
एक बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 15, 2020, 1:37 PM IST

Updated : May 16, 2020, 10:04 AM IST

1. वर्ल्ड बैंक ने भारत सरकार से जुड़ी योजनाओं के लिए 1 बिलियन डॉलर के पैकेज का एलान किया

विश्व बैंक ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गरीब, कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता देने के भारत के प्रयासों में मदद के लिए एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी. ये सहायता भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी.

2. डब्लूएचओ ने कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए दो मोबाइल एप्लीकेशन बनाए

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए दो मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किए हैं. पहला एप महामारी के दौरान अपने जीवन-रक्षक कौशल का विस्तार करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है. दूसरा एप डब्ल्यूएचओ इन्फो आम जनता को जानकारी देने के लिए बनाया गया है.

3. बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, मुख्यमंत्री रावत ने दी बधाई

सनातन धर्म की आस्था के मुताबिक चार धाम में उत्तराखंड में स्थित भगवान बदरी विशाल भी शुमार होते हैं. बदरीनाथ के नाम से जाने जाना वाला आस्था के इस केंद्र पर शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 4:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक विधि-विधान के साथ कपाट खोल दिए गए. इसके साथ ही चारधाम के सभी कपाट खुल गए हैं. भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए शुभ अवसर है.

4. भारत में कोरोना संक्रमण से 2600 से अधिक लोगों की मौत

विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के कारण 180 से अधिक देश प्रभावित हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 2600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पैर पसार चुका है. 80 हजार से अधिक कुल कोरोना मामलों में 51,401 केस एक्टिव होने की खबर है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

5. कोरोना के कारण ट्रंप ने चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दी. जानलेवा संक्रमण ने दुनियाभर में तकरीबन तीन लाख लोगों की जान ले ली है जिनमें 80,000 से ज्यादा अमेरिकी शामिल हैं.

6. माल्या को मिली मात में सीबीआई अधिकारी सुमन कुमार की अहम भूमिका, जानें कैसा रहा है करिअर

सीबीआई का निरंतर प्रयास अंततः रंग लाया और लगभग 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या पर शिंकजा कस चुका है. ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत ने प्रत्यर्पण के खिलाफ माल्य की अपील को अस्वीकृत कर दिया है, जिसके बाद माल्या के प्रत्यार्पण का रास्ता साफ हो गया है. भारत को मिली इस कामयाबी के नायक सीबीआई अधिकारी सुमन कुमार हैं.

7. जम्मू-कश्मीर में सेना ने 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों की नई सूची बनाई

सुरक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, सेना ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों की नई सूची बनाई है. ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) से जुड़े हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों का उद्देश्य सभी सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क को नेस्तनाबूद करना और उन्हें नाकाम करने के लिए जवाबी हमले शुरू करना है.

8. गुजरात के डिप्टी सीएम बोले- लोग कोरोना के डर से घरों के भीतर नहीं रह सकते

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने लॉकडाउन के अगले चरण में और अधिक ढील देने का संकेत देते हुए गुरुवार को कहा कि आर्थिक गतिविधियां भी महत्वपूर्ण हैं. लोग अब महामारी से डर कर घरों में बैठे रहने का जोखिम नहीं उठा सकते. पटेल ने कहा कि राज्य सरकार और अधिक ढील देने के पक्ष में है ताकि लॉकडाउन से प्रभावित लोग अपने काम-धंधे शुरू कर सकें.

9. हर राज्य में लागू होगी 'वन नेशन-वन कार्ड' योजना : निर्मला सीतारमण

कोरोना महामारी के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी देश गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है. इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पूरे देश में सरकार 'वन नेशन वन कार्ड' की योजना लागू करेगी. योजना के मकसद के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि योजना के लागू होने से हर राज्यों में एक ही राशन कार्ड को मान्य होगा. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारक देश के किसी भी डिपो से राशन ले सकते हैं. सरकार ने इसे मजदूरों के लिए क्रांतिकारी कदम करार दिया है.

10. लॉकडाउन के बीच सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम जारी रहने की संभावना

सरकारी कर्मियों के लिए लॉकडाउन के बाद भी घर से काम करना नई व्यवस्था बन सकती है ताकि कोरोना वायरस काबू में आने तक एक-दूसरे के बीच शारीरिक दूरी (सोशल या फिजीकल डिस्टेंसिंग) सुनिश्चित की जा सके. कार्मिक मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार के सभी विभागों को भेजे मसौदा दिशानिर्देश में उनसे 21 मई तक उनकी टिप्पणी मांगी गयी है. जो विभाग ऐसा नहीं कर पाता है तो यह मान लिया जाएगा कि वह इस प्रस्तावित मसौदे से सहमत है.

Last Updated : May 16, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details