हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. अरुणाचल से लापता पांच युवकों को आज लौटाएगी चीनी सेना : रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंपेगा. उन्होंने कहा कि चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है. रिजिजू ने कहा कि शनिवार सुबह पांचों युवकों को हमें सौंपा जा सकता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
2. कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 97,570 नए मामले, 1201 मौतें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,201 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,59,985 हो चुके हैं. इनमें से 36,24,197 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,58,316 लोगों का इलाज जारी है.
3. मुंबई : पूर्व नौसेना अधिकारी से मारपीट मामले में छह गिरफ्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फोटो साझा करने पर नौसेना के 62 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी से मारपीट मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सीएम का फोटो साझा करने से नाराज कथित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुंबई के कांदिवली में पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ मारपीट की थी.
4. जानें, कैसा था स्वामी अग्निवेश का व्यक्तिगत जीवन व राजनीतिक सफर
स्वामी अग्निवेश का लिवर सिरोसिस बीमारी के चलते शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया. उन्हें मंगलवार को आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अग्निवेश को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. जानें, स्वामी अग्निवेश के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन से जुड़ी अहम बातें...
5. 42,000 करोड़ रुपये का पोंजी घोटाला, दो आरोपी गिरफ्तार