दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - किसान आंदोलन

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Dec 19, 2020, 9:13 PM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- किसान आंदोलन : कृषि मंत्री से मिले सीएम खट्टर, कहा- एक दो दिन में निकल जाएगा हल

कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध से अब हरियाणा सरकार भी काफी दबाव महसूस कर रही है. किसानों के आंदोलन का समाधान निकालने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अब दिल्ली की तरफ रुख कर चुके हैं. शनिवार देर शाम किसान आंदोलन को लेकर सीएम खट्टर ने केंदीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर उनसे मुलाकात की.

2- JKCA मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी ने फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) धन शोधन के मामले में पीएमएलए के तहत जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.

3- शाह का टीएमसी को बंगाल से उखाड़ने का प्रण, कहा- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी 'दीदी'

पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी विभिन्न दलों के नौ विधायकों और तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के साथ शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो गये. इस दौरान शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें विस्तार से...

4- पार्टी की आशा अनुसार कार्य करने को तैयार हैं राहुल गांधी

पांच घंटे की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह पार्टी को मजबूत करने पर विचार करने के लिए आने वालें दिनों में 'चिंतन शिविर' का आयोजन करेगी. बैठक के बाद पार्टी के अध्यक्ष के लिए चुनाव शुरू हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी को लेकर किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई है. सभी ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की.

5- सोनिया ने सीएम ठाकरे को लिखा पत्र, थोराट बोले- संवाद प्रक्रिया का हिस्सा

सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा, जिसको लेकर बालासाहेब थोराट ने कहा कि पत्र संवाद प्रक्रिया के तहत लिखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

6- स्वार्थी और संकीर्ण मानसिकता से ग्रसित हैं टीएमसी नेता : शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए कहा कि राज्य में अगली बार भाजपा की सरकार आएगी.

7- भारत ने यूएन काफिले पर हमले के पाकिस्तान के दावे को किया खारिज

यूएन काफिले पर हमले को लेकर सेना के जनरल (सेवानिवृत्त) अशोक मेहता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह संघर्ष विराम के उल्लंघन मामले में भारत को कटघरे में खड़ा करने की पाकिस्तान की कोशिशों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस तरह की हरकतों से भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है.

8- पिछले 9 महीने में कोरोना ने ली 700 रेलवे कर्मचारियों की जान, 30,000 हुए संक्रमित

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि करीब 30,000 रेलवे कर्मचारी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से करीब 700 कर्मचारियों की मौत हो गयी. उन्होंने महामारी के दौरान जनता के लिए उनके समर्पण की प्रशंसा की.

9- बंगाल में शाह : शुभेंदु अधिकारी, सांसद सुनील मंडल और नौ विधायक भाजपा में शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी. उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया.

10- टीका परीक्षण की प्रगति पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने की समीक्षा बैठक

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल की अध्यक्षता में कोविड-19 के लिए टीका प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया गया था, जिसने टीका परीक्षण की प्रगति पर समीक्षा बैठक की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details