दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 10 बड़ी खबरें

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

ETVBHARAT
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 18, 2020, 7:02 AM IST

Updated : May 18, 2020, 10:07 AM IST

1. कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर रविवार की शाम दिशानिर्देश जारी करते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है.

2.कांग्रेस का आरोप- राहत पैकेज के नाम पर सरकार ने लोगों को किया गुमराह

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथनी और करनी एक समान रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम उपक्रमों तथा गरीबों के हाथों में पैसे देने की घोषणा की जानी चाहिए ताकि अर्थव्यवस्था में फिर से नई जान आ सके.

3. मजदूरों की मदद को आगे आईं प्रियंका, योगी सरकार से बसें चलाने की अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वह प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस को राज्य की सीमा पर तैयार रखी गईं बसों के परिचालन की अनुमति प्रदान करें.

4. सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री उड़ानें 31 मई तक स्थगित

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा के कुछ घंटे बाद भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री उड़ानों को 31 मई की मध्यरात्रि तक निलंबित कर दिया गया है.


5.अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'अम्फान' : मौसम विभाग

चक्रवाती तूफान अम्फान (AMPHAN) दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. मौसम विभाग ने बताया है कि 18 मई तक अम्फान के अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई की शाम तक 'अम्फान' पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट को पार कर सकता है.

6.सभी क्षेत्रों में होगा निजी कंपनियों का निवेश, कानून में बदलाव : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को लगातार पांचवें दिन प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये के कोरोना राहत पैकेज से जुड़े कई अहम एलान किए. बता दें कि शनिवार को वित्त मंत्री ने खनन, उड्डयन और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की थीं.

7.कोरोना लॉकडाउन : बिहार ले जाने के नाम पर 40 प्रवासी श्रमिकों से ठगी

लॉकडाउन में सभी प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घर जाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. यहां तक कि प्रशासन ने भी प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. इसी बीच बिहार ले जाने के नाम पर 40 मजदूरों के साथ ठगी का मामला भी सामने आया है.

8. राष्ट्रपति भवन में तैनात एक पुलिस आयुक्त कोरोना संक्रमित

राष्ट्रपति भवन में तैनात एक पुलिस आयुक्त की कोरोना जांच सकारात्मक आई है. उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद, राष्ट्रपति निवास के कई पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

9. ट्रिपल आईटी भागलपुर का दावा- एक सेकेंड में होगी कोरोना की पहचान

बिहार स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) भागलपुर ने दावा किया गया है कि केवल एक सेकेंड में कोरोना वायरस की पहचान की जा सकती है. इस प्रोसेस में कम खर्चा भी होगा और लंबी प्रक्रिया से मुक्ति भी मिलेगी. इसको लेकर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भी संपर्क किया है.

10. राज्यों को अब तक 85.54 लाख टन अनाज भेजा जा चुका है : रामविलास पासवान

कोरोना लॉकडाउन में देश में अनाज की कमी न हो इसके लिए केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है. राज्यों में लगातार खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.

Last Updated : May 18, 2020, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details