दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - विजयवाड़ा आग

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@ 1 PM
TOP 10@ 1 PM

By

Published : Aug 9, 2020, 1:10 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजनाथ सिंह का बड़ा एलान- 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उपकरणों के उत्पादन को लेकर अहम एलान किए. रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 101 से अधिक वस्तुओं की लिस्ट तैयार की है जिनका आयात बंद कर दिया गया है.

2.आंध्र प्रदेश : विजयवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भीषण आग, दस की मौत

विजयवाड़ा के कोविड केयर सेंटर (स्वर्ण पैलेस होटल) में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिसके बाद कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट काराया गया. इस घटना में दस लोगों की जान चली गई है.

3.पीएम-किसान योजना : 8.5 करोड़ किसानों के खाते में ₹17,100 करोड़ भेजे गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत की.

4.LIVE : केरल में भूस्खलन से 28 की मौत, यूपी में 672 गांव प्रभावित

केरल के राजामला, इडुक्की में हुई भूस्खलन की घटना में 28 लोगों की हो गई है. अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है. बता दें केरल के इडुक्की जिले के राजमाला क्षेत्र में भूस्खलन में 28 लोगों की मौत हो गई हैं. 12 लोगों को बचाया गया है.

5.जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खाया, 11 की मौत

राजस्थान के जोधपुर के एक गांव में जहर खाने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर जोधपुर ग्रामीण एसपी सहित पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

6.LIVE : एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले, 861 लोगों की मौत

गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जानकारी भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी है.

7.देशभर में 21.53 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 21,53,010 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 14,80,884 लाख से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

8.जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ सिघानपोर इलाके में हो रही है.

9.उत्तर प्रदेश : एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश राकेश पांडेय को मुठभेड़ में मार गिराया है. वह भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था.

10.कश्मीर में आतंकियों ने भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने बडगाम में बीजेपी कार्यकर्ता अब्दुल हमीद नजर को गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बात की जानकारी बडगाम एसएसपी ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details