हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 2020 के अंत तक आएगी कोरोना के खिलाफ वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री
कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवारों में से एक ने प्री क्लीनिकल ह्यूमन ट्रायल के तीसरे चरण में प्रवेश किया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने उम्मीद जताई है कि वर्ष के अंत तक यह टीका आ जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक 22 लाख मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
2. LIVE : 24 घंटों में 69,239 नए मामले, 912 मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,239 नए मामले सामने आए हैं और और 912 मौतें हुई हैं. इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,44,941 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 56,706 पर पहुंच गया है.
3.भारत को डिजिटल गेमिंग क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहिए : पीएम मोदी
तेजी से बढ़ते डिजिटल गेमिंग क्षेत्र का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को इस क्षेत्र में मौजूद विपुल संभावनाओं का लाभ उठाना चाहिए. भारतीय संस्कृति एवं लोक कथाओं से प्रेरित गेम विकसित कर अंतरराष्ट्रीय डिजिटल गेमिंग क्षेत्र का नेतृत्व करना चाहिए.
4. पांच राज्यों में बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग
भारत मौसम विज्ञान विभाग की माने तो राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
5. एफएटीएफ के दबाव में पाकिस्तान ने माना, कराची में रहता है दाऊद