दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - alert on attack on rally in bihar

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Oct 19, 2020, 8:59 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार विधानसभा चुनाव : पीएम समेत अन्य नेताओं की रैली में आतंकी हमले की आशंका

बिहार के पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी सभा के दौरान नक्सली हमले का अलर्ट है. इसी के मद्देनजर समीक्षा के लिए भागलपुर में आईपीएस पंकज राज, गया जिले में आईपीएस संजय कुमार सिंह और सासाराम में आईपीएस आदित्य राज की प्रतिनियुक्ति की गई है.

2. इमरती देवी का पलटवार, दलितों को घास-कूड़ा समझते हैं कमलनाथ

मंत्री इमरती देवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

3. तेलंगाना-कर्नाटक के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति, केसीआर ने की समीक्षा

तेलंगाना और कर्नाटक में मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं आईएमडी हैदराबाद ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हैदराबाद में भारी बारिश हो सकती है.

4. बंगाल के सभी पूजा पंडाल नो-एंट्री जोन घोषित किए जाएं : हाईकोर्ट

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक अहम आदेश में कहा है कि कोरोना महामारी के कारण पश्चिम बंगाल के सभी दुर्गा पूजा पंडालों को नो-एंट्री ज़ोन घोषित किया जाए.

5. मध्य प्रदेश : जेल गैंगरेप मामले में एनएचआरसी ने भेजा शीर्ष अधिकारियों को नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और कारागार महानिदेशक को नोटिस जारी किया है.

6. उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआयना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद हुई क्षति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

7. जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है. इस दौरान दो आतंकी के ढेर होने की सूचना है. आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी है.

8. कर्नाटक : उप मुख्यमंत्री करजोल के परिवार के आठ सदस्य कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस ने हर किसी किसी को प्रभावित किया है. चाहे वह आम आदमी हो या खास. इसी बीच कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री गोविंद करजोल के परिवार के आठ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी.

9. राहुल ने जीडीपी और कोरोना महामारी से मौतों पर सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया. राहुल के ट्वीट में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पीछे है. बांग्लादेश जहां पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान 5वें पर है. भारत को आंकड़े में 11वें नंबर पर जगह दी गई है.

10. 14 साल की भारतीय-अमेरिकी किशोरी को 25 हजार डॉलर का इनाम, जानें कारण

भारतीय मूल की अमेरिकी अनिका चेबरोलू ने कहा कि मुझे अमेरिका के टॉप यंग साइंटिस्ट की लिस्ट में शामिल होने पर बेहद खुशी है. अनिका चेबरोलू को विशेष मेंटरशीप भी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details