नागपुर एम्स, ट्रिपल आईटी नागपुर और आईआईटी जोधपुर ने मिलकर कोरोना पॉजिटिव रोगियों के स्वास्थ्य को रिकॉर्ड करने के लिए एक ट्रैकर का आविष्कार किया है. जिसका नाम 'कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर' रखा गया है. इस डिवाइस की मदद से मरीज के स्वास्थ्य की सारी जानकारी डॉक्टर तक पहुंच जाएगी.
6. राजस्थान : गहलोत के बेटे ने संभाला मोर्चा, पायलट के खिलाफ लहराए पोस्टर
विधानसभा सत्र बुलवाने के लिए कांग्रेस ने अब दबाव की राजनीति शुरू कर दी है. पार्टी की ओर से आज पूरे राजस्थान में धरना प्रदर्शन किया गया. ऐसे में कभी जिस मुख्यालय पर सचिन पायलट के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने धरना दिया था. आज उसी यूथ कांग्रेस के मुख्यालय में पायलट के चेहरे पर क्रॉस लगे पोस्टर लहराए गए. इस दौरान अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी मौजूद रहे.
7. बिहार : लॉकडाउन में रिक्शा चलाने को मजबूर हुई सासाराम की नंदिनी
लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों की जिंदगी मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है. उनके पास कोई रोजगार नहीं है. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में बंद रहना भी जरूरी है. लेकिन रोजी-रोटी के लिए लंबे समय तक घर में भी बंद नहीं रह सकते हैं.
8. कर्नाटक : लाइनमैन को लगा बिजली का तेज झटका, बाल-बाल बचा
कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक लाइनमैन बिजली के खंभे पर तार ठीक करने के लिए चढ़ा हुआ था. तभी उसे बिजली का तेज झटका लगता है, लेकिन वह बाल-बाल बच जाता है. हालांकि, करंट लगने से लाइनमैन के कपड़े और शरीर के कुछ हिस्से झुलस गए.
9. कर्नाटक : नाबालिग बेटी से हाथापाई में व्यक्ति को लगा चाकू, मौत
शराब के नशे में धुत व्यक्ति रात एक बजे के आस-पास की-बोर्ड के बटन से आवाज करने लगा, तो बेटी ने वॉल्यूम कम करने को कहा. इसके बाद शख्स ने बच्ची को मारने के लिए चाकू निकाला. बेटी ने शख्स को जोर से धक्का दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद चाकू शख्स की छाती पर जा लगा. खून इतना बह चुका था कि थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.
10. तमिलनाडु में दो लाख से अधिक संक्रमित, दिल्ली में 24 घंटे 2137 स्वस्थ
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,988 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 89 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 2,06,737 हो गई है.