दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें - देश की हर छोटी-बड़ी घटना

देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 22, 2020, 4:15 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजस्थान : विधानसभा अध्यक्ष की याचिका पर सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया प्रतिवाद

सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष की याचिका के खिलाफ प्रतिवाद दायर किया है. कोर्ट में कहा गया है कि कोर्ट बिना उनका पक्ष सुने कोई आदेश जारी न करें.

2. विकास दुबे एनकाउंटर केस : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में बनी समिति

उच्चतम न्यायालय ने विकास दुबे एनकाउंटर मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति के गठन को मंजूरी देदी है. उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी एस चौहान इसकी अध्यक्षता करेंगे. न्यायालय ने समिति से दो माह के भीतर राज्य सरकार और उच्चतम न्यायालय को रिपोर्ट देने को कहा है. इस मामले में न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकारते हुए कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे की ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

3.ईडी की छापेमारी पर भड़की कांग्रेस, बोली- मोदी के 'रेडराज' से नहीं डरेगी जनता

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस व अन्य परिसरों पर ईडी के छापों को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो रही है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के रेडराज से जनता डरने वाली नहीं है. इस तरह की कार्रवाई से कांग्रेस नहीं डरेगी.

4. असम : बागजान तेल के कुएं में धमाका, लगी भीषण आग

असम के बागजान तेल के कुएं में एक बार फिर धमाका हुआ है, जिसके बाद कुएं में भीषण आग लग गई है.

5. झूठ को बार-बार कहकर सच साबित करने की है चीन की नीति : रिपोर्ट

चीन अपनी विस्तारवादी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कई कूटनीतिक नीतियों का सहारा लेता रहता है. कभी वो दो कदम आगे तो कभी वह एक कदम पीछे की राह पर चल पड़ता है. कभी बार-बार झूठ बोलकर उसे सच साबित करने का प्रयास करता है. अपनी ताकत के बल पर वह संचार माध्यमों के जरिए झूठ को बेहतर तरीके से प्रसारित करने का प्रयास भी करता है जिससे लोगों को लगता है कि वह सच बोल रहा है. कुछ ऐसा ही दक्षिण चीन सागर में नाइन-डैश लाइन को लेकर भी चीन ने किया.

6.लद्दाख के मद्देनजर भारतीय वायुसेना की तैनाती से विरोधियों को मिला कड़ा संदेश : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वायुसेना मुख्यालय में वायु सेना कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना महामारी के बीच वायु सेना का योगदान महत्तवपूर्ण और सराहनीय है. राजनाथ ने कहा कि लद्दाख की स्थिति के मद्देनजर अग्रिम ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई त्वरित तैनाती से विरोधियों को कड़ा संदेश गया.

7.पत्रकार हत्या मामला : राहुल बोले- यूपी में 'गुंडाराज', ममता ने भी साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पुनिया ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो पत्रकार की जान बच जाती. उन्होंने कहा कि 'विक्रम जोशी ने एसएसपी से शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. साथ ही गुंडे-बदमाश उनकी भांजी को भी छेड़ने की धमकियां दे रहे हैं. लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया'.

8.विश्व मस्तिष्क दिवस 2020:पार्किंसंस रोग को खत्म करने बढ़ाये कदम

बढ़ती उम्र के साथ मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी होना आम बात है, लेकिन यह बीमारी उतनी ही गंभीर है. मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल विश्व मस्तिष्क दिवस मनाया जाता है. इस साल मस्तिष्क से जुड़ी पार्किंसंस रोग पर लोगों का ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, ताकि सभी साथ मिलकर इस रोग को खत्म कर सकें.

9.काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 सामान्य परिचालन स्थिति में पहुंचा, मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के सामान्य परिचालन स्थिति में आने पर बुधवार को परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई दी.

10.ओडिशा के एक छोटे से जिले की लड़की बनीं पीएचडी स्कॉलर

ओडिशा नौपाड़ा जिले की यामिनी झंकार अपने गांव में पहली पीएचडी स्कॉलर के रूप में सामने आई है.यामिनी ने मेहनत कर और समाज के अंध विश्वासों की परवाह किए बिना अपने सपनों को पूरा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details