दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - मॉरिशस के नए सुप्रीम कोर्ट का उद्घाटन

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jul 30, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली को चार साल जेल की सजा

रक्षा सौदा भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने समता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जया जेटली समेत तीन दोषियों को चार-चार साल की कैद की सजा सुनाई.

2. राजस्थान सियासी नाटक पर बोले सुभाष कश्यप- बेअसर है एंटी डिफेक्शन लॉ

राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच ऊंट किस करवट बैठेगा, इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और असंतुष्ट गुट के नेता सचिन पायलट के बीच उभरे विवाद से कांग्रेस पार्टी का कितना नफा या नुकसान हुआ है. इसके बारे में राजनीतिक विश्लेषक ही बता सकते हैं.

3.राम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, 16 सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित

अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात 16 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पूरे राम जन्मभूमि परिसर को सेनिटाइज कराया जा रहा है.

4. राजस्थान हाईकोर्ट ने दिलावर की याचिका पर विधानसभा स्पीकर को नोटिस भेजा

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजभवन ने गहलोत सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. जिसको लेकर गुरुवार को अपने विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी नई रणनीति बनाने पर चर्चा करेगी. कांग्रेस ने 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यता सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

5.पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले, राम लला के पुजारी व 16 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15.83 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले दर्ज किए गए. देश में पहली बार एक दिन में 50 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,28,242 तक पहुंच गए हैं.

6.केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान, दिल्ली में 8.36 रुपये सस्ता हुआ डीजल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. राजधानी में कोरोना वायरस के संकट के बीच केजरीवाल सरकार ने डीजल का दाम घटाने का फैसला किया है.

7. पीएम मोदी ने किया मॉरिशस के नए सुप्रीम कोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने संयुक्त रूप से आज मॉरिशस के सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का शुभारंभ किया.

8. प्रियंका गांधी ने लोधी स्टेट स्थित अपना सरकारी आवास खाली किया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया है. यह बंगला भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को आवंटित हुआ है.

9. अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद क्या हैं जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 और 35A की समाप्ति का एक साल पूरा होने को है. क्या केंद्र सरकार ने जो वादे किए थे, उसे पूरा किया? क्या जम्मू-कश्मीर का विकास हो पाया?

10.देश को बर्बाद कर रहे हैं मोदी : राहुल गांधी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details