दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Sep 23, 2020, 4:02 PM IST

हैदराबाद :देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि विधेयकों के मुद्दे पर आज राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी दलों के पांच सांसद

विपक्षी दलों के सांसद आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति भवन की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को समय आवंटित किया गया है.

2. कृषि बिल के विरोध में किसानों की रैली, प्रदर्शन में शामिल हुए सिद्धू

कृषि विधेयकों के मुद्दे पर विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई है. बिल के पारित होने के बाद से ही देश के अलग अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें लगातार आ रही हैं. इसी कड़ी में लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने एक समूह ने बिल के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली.

3. निरंकुश तरीके से काम कर रही है केंद्र सरकार : सीपीआई सांसद

सीपीआई के सांसद बिनॉय विश्वम ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार निरंकुश तरीके से काम कर रही है. विपक्षी दलों को सदन में कभी भी बोलने या कोई मुद्दा उठाने का मौका नहीं मिलता है. भाजपा सरकार ने सदन में लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन किया है.

4. एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ को दी बधाई

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारत की सैन्य क्षमता को बढ़ाने को लेकर कामयाबी का एक और झंडा गाड़ा है. डीआरडीओ ने लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया है.

5.अभिनेत्री के आरोपों के बाद अनुराग कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज

फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है. अभिनेत्री पायल घोष ने उन पर रेप का आरोप लगाया है.

6. भारी बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, रेल सेवाएं प्रभावित

महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है और सड़कें तालाब बन गईं. भारी बारिश के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया और यात्री घंटों ट्रैफिक में फंस रहे हैं.

7. विदेश नीति पर राहुल हमलावर, कहा- पड़ोसी से दोस्ती न होना खतरनाक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक खबर के हवाले से ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में बनाए गए रिश्तों को खत्म कर दिया है.

8. पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की गोलीबारी

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

9. एक नवंबर से होगी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत, यूजीसी ने दिए निर्देश

कोरोना महामारी के चलते बंद पडे़ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 2020-21 के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक नवंबर से होगी. स्नातक और स्नातकोत्तर के पहले वर्ष में 30 नवंबर तक दाखिले होंगे.

10. LIVE : देश भर में 56.26 लाख लोग संक्रमित, 9.86 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,347 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,085 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,46,011 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 45,87,614 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details