फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है. अभिनेत्री पायल घोष ने उन पर रेप का आरोप लगाया है.
6. भारी बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, रेल सेवाएं प्रभावित
महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है और सड़कें तालाब बन गईं. भारी बारिश के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया और यात्री घंटों ट्रैफिक में फंस रहे हैं.
7. विदेश नीति पर राहुल हमलावर, कहा- पड़ोसी से दोस्ती न होना खतरनाक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक खबर के हवाले से ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में बनाए गए रिश्तों को खत्म कर दिया है.
8. पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की गोलीबारी
दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
9. एक नवंबर से होगी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत, यूजीसी ने दिए निर्देश
कोरोना महामारी के चलते बंद पडे़ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 2020-21 के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक नवंबर से होगी. स्नातक और स्नातकोत्तर के पहले वर्ष में 30 नवंबर तक दाखिले होंगे.
10. LIVE : देश भर में 56.26 लाख लोग संक्रमित, 9.86 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,347 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,085 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,46,011 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 45,87,614 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.