दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - Raipur markets

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

By

Published : Aug 8, 2020, 1:19 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी आज करेंगे 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'राष्ट्रीय स्वछता केंद्र' का उद्घाटन करेंगे और दिल्ली के 36 स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करेंगे. इसकी के साथ आरएसके में डिस्प्ले और इंस्टॉलेशन के साथ, छात्र दुनिया के सबसे बड़े व्यवहार परिवर्तन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन की सफल यात्रा के बारे में जानेंगे.

2. देश में बाढ़, केरल में भूस्खलन से अब तक 21 की मौत

बिहार के कई जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ आ गई है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी सहित 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, महानंदा, बूढ़ी गंडक, बागमती, और कोसी सहित उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं.

3. लखनऊ में बनाई सेंसर युक्त सैनिटाइज प्रणाली वाली नोट गिनने की मशीन

यूपी की राजधानी में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की टीम ने सेंसर युक्त सैनिटाइज प्रणाली वाली नोट गिनने की मशीन बनाई है. इस मशीन से एक मिनट में 200 नोट गिने और सैनिटाइज किए जा सकेंगे.

4. मॉरिशस में पर्यावरणीय आपातकाल की घोषणा की गई

मॉरीशस में पर्यावरणीय आपातकाल की घोषणा की गई है. समुद्र तल में जहाज फंस जाने से कई टन तेल समुद्र में फैलने लगा जिससे वहां के लोगों को और पर्यावरण को खतरा पैदा हो गया है. मॉरिशस ने फ्रांस से मांगी है मदद.

5. सीमा में घुसपैठ करा था पाकिस्तानी, बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से एक शख्स ने देर रात घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है. इस पूरे मामले की पुष्टि बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने की.

6. 24 घंटे में 61,537 नए मामले, सबसे ज्यादा 933 मौतें

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 61,537 नए मामले सामने आए हैं और 933 लोगों की मौत हुई है.

7. सुशांत केस : सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करेगी ईडी

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में जाच करने मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी शुक्रवार को वापस लौट आए हैं. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि बीएमसी के लोगों ने हमें नहीं हमारे जांच को क्वारंटीन किया. इसके साथ ही आज ईडी द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के दोस्‍त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करेगी.

8. केरल विमान हादसा : दो पायलट समेत 19 की मौत, 120 घायल

केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का एक विमान फिसल गया. हादसे में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. 120 यात्री घायल हुए हैं.

9. रायपुर के बाजारों में बढ़ी मल्टी-विटामिन, विटामिन टेबलेट्स की मांग

मल्टी-विटामिन, विटामिन टेबलेट्स की मांग इन दिनों बाजार में काफी हद तक बढ़ गई है. खासकर राजधानी रायपुर में इसकी सबसे ज्यादा खपत हो रही है. लेकिन डॉक्टर की माने तो मल्टी-विटामिन टेबलेट्स बिना डॉक्टर के सलाह के नहीं लेनी चाहिए. लोगों को ज्यादा हरी-सब्जी फल पर निर्भर होना चाहिए, न कि मल्टी-विटामिन टेबलेट्स पर.

10.राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने विमान हादसे पर जताया शोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्रियों तथा अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम को कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दु:ख प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details