हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 151वीं जयंती : अहिंसा के पुजारी को दुनियाभर में दी जा रही श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी, एक ऐसा नाम जिसे किवदंती भी कहा जाता है. एक ऐसा व्यक्तित्व जिनके बारे में नोबेल विजेता वैज्ञानिक आइंस्टीन ने कहा था, 'आने वाली नस्लें शायद मुश्किल से ही विश्वास करेंगी कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी धरती पर चलता-फिरता था.' गांधी जयंती को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है. आज बापू की 151वीं जयंती के मौके पर ईटीवी भारत परिवार बापू को आदरांजलि दे रहा है.
2. गांधी जयंती : प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, राहुल बोले- दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा
आज यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सभी दिग्गज बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
3. हाथरस मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, योगी सरकार समेत सभी पक्षों को नोटिस
हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने योगी सरकार समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है.
4. 24 घंटे में 81,484 नए मामले, मृतकों की संख्या 99,773 हुई
भारत में कोविड-19 के 81,484नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63लाख से अधिक हो गई, जबकि 53,52,078लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63,94,069हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,095लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 99,773हो गई है.
5. गठबंधन करने के लायक नहीं है कांग्रेस पार्टी : कुमारस्वामी