अमशीपोरा मुठभेड़ में मारे गए तीन राजौरी युवकों के शवों को कब्र से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आईजी कश्मीर के मुताबिक डीएनए के नमूने परिवार के साथ मेल खाते हैं, इसलिए तीन शवों को परिवारों को सौंप दिया गया.
6. देश मे एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 24 घंटे में 79,476 नए मामले
भारत में कोविड-19 के 79,476नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64लाख से अधिक हो गई, जबकि 54,27,707लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64,73,545हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,069लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,00,842हो गई है.
7. हरियाणा : खुले में शौच से मुक्त हुए 131 गांव, देश का पहला राज्य
हरियाणा को 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान के तहत राज्यों में सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांव होने पर देशभर में पहला स्थान हासिल मिला है. हरियाणा की ओर से ये अवॉर्ड उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वर्चुअली ग्रहण किया.
8. आंध्र प्रदेश : भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने किया एरियल सीडिंग
विशाखापट्नम और उसके आसपास के स्थानों को हरा भरा करने के लिए भारतीय नौसेना ग्रेटर विशाखापट्नम नगर निगम (जीवीएमसी) के साथ विशाखापट्नम में हेलीकॉप्टरों की मदद से एरियल सीडिंग की जा रही है.
9. मध्य प्रदेश : महिला से गैंगरेप, रिपोर्ट नहीं दर्ज होने पर पीड़िता ने की आत्महत्या
नरसिंहपुर जिले में एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं जब पीड़िता मामले की शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंची तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, जिससे आहत पीड़िता ने आत्महत्या कर ली.
10. पुडुचेरी : मुख्यमंत्री की भूख हड़ताल खत्म, राहुल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई से थे नाराज
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के खिलाफ पुलिस के लापरवाही पूर्ण व्यवहार पर नाराज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और उनके साथी मंत्रियों ने शुक्रवार को नौ घंटे तक भूख हड़ताल की.