दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM :देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - Covid 19 in India

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 1 PM
TOP 10 @ 1 PM

By

Published : Oct 3, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 1:45 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी बोले- देश की रक्षा से बड़ा हमारे लिए और कुछ नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अटल टनल का लोकार्पण किया. हिमाचल प्रदेश में 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का निर्माण पूरा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने साउथ पोर्टल पर आयोजित समारोह में अटल टनल का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे.

2. स्मृति ईरानी का राहुल पर निशाना, कहा- हाथरस दौरा राजनीतिक

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाथरस मामले को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दौरा राजनीतिक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद सियासी नाटक कर रहे हैं.

3. राहुल जाएंगे हाथरस, बोले- दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ फिर से हाथरस जाने की कोशिश करेंगे. इससे पहले गुरुवार को राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस जाने के लिए निकले थे, जिसके बाद पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया था और दोनों को हिरासत में ले लिया था.

4. बिहार : लोजपा की बैठक आज, अकेले चुनाव लड़ने पर होगा फैसला

बिहार में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब सीट बंटवारे को लेकर एनडीए और महागठबंधन अपनी आखिरी तैयारी में है. एनडीए में भी अब यह जल्द तय हो जाएगा कि लोजपा की गठबंधन में क्या भूमिका रहेगी? दरअसल, शनिवार को लोजपा ने संसदीय दल की बैठक पटना में बुलाई है. जिसमें गठबंधन को लेकर फैसला लिया जाएगा.

5. शोपियां एनकाउंटर : 70 दिन बाद परिजनों को सौंपे गए युवकों के शव

अमशीपोरा मुठभेड़ में मारे गए तीन राजौरी युवकों के शवों को कब्र से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आईजी कश्मीर के मुताबिक डीएनए के नमूने परिवार के साथ मेल खाते हैं, इसलिए तीन शवों को परिवारों को सौंप दिया गया.

6. देश मे एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 24 घंटे में 79,476 नए मामले

भारत में कोविड-19 के 79,476नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64लाख से अधिक हो गई, जबकि 54,27,707लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64,73,545हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,069लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,00,842हो गई है.

7. हरियाणा : खुले में शौच से मुक्त हुए 131 गांव, देश का पहला राज्य

हरियाणा को 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान के तहत राज्यों में सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांव होने पर देशभर में पहला स्थान हासिल मिला है. हरियाणा की ओर से ये अवॉर्ड उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वर्चुअली ग्रहण किया.

8. आंध्र प्रदेश : भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने किया एरियल सीडिंग

विशाखापट्नम और उसके आसपास के स्थानों को हरा भरा करने के लिए भारतीय नौसेना ग्रेटर विशाखापट्नम नगर निगम (जीवीएमसी) के साथ विशाखापट्नम में हेलीकॉप्टरों की मदद से एरियल सीडिंग की जा रही है.

9. मध्य प्रदेश : महिला से गैंगरेप, रिपोर्ट नहीं दर्ज होने पर पीड़िता ने की आत्महत्या

नरसिंहपुर जिले में एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं जब पीड़िता मामले की शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंची तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, जिससे आहत पीड़िता ने आत्महत्या कर ली.

10. पुडुचेरी : मुख्यमंत्री की भूख हड़ताल खत्म, राहुल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई से थे नाराज

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के खिलाफ पुलिस के लापरवाही पूर्ण व्यवहार पर नाराज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और उनके साथी मंत्रियों ने शुक्रवार को नौ घंटे तक भूख हड़ताल की.

Last Updated : Oct 4, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details