हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. ड्रग्स मामले में श्रद्धा, दीपिका, सारा और रकुल प्रीत को एनसीबी का समन
बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित गठजोड़ की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.
2. भारत, जर्मनी, ब्राजील और जापान के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक
जी-4 देशों भारत, जर्मनी, ब्राजील और जापान के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक हुई. बता दें कि जी-4 विदेश मंत्रियों की बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र से इतर होती है.
3. नाक से डाली जाने वाली कोरोना वैक्सीन बनाएगा भारत बायोटेक
हैदराबाद की भारत बायोटेक और सेंट लुइस में वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ एक समझौता हुआ है, जिसमें निर्णय लिया गया है कि भारत बायोटेक द्वारा निर्मित की गई इंट्रानिजल वैक्सीन अमेरिका, जापान और यूरोप को छोड़कर सभी जगह वितरित की जाएगी.
4. कोरोना संकट : प्रधानमंत्री ने सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग की समीक्षा बैठक
भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट गहराता दिख रहा है. संक्रमण के कुल मामले 56 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. 9.86 लाख से अधिक मामले एक्टिव हैं. इसी बीच पीएम मोदी आज एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. इसमें सात राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.
5. श्रीनगर के ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण दशकों बाद शुरू