नई दिल्लीः कर्नाटक में कमल खिलते ही अब विपक्षी पार्टियों की सरकारों को अब दूसरे राज्यों में भी ऑपरेशन कमल को लेकर डर सता रहा है. इस बीच ममता ने भी केंद्र पर आरोप लगाया है कि बंगाल में भाजपा उनकी भी सरकार गिरा सकती है. इस पर भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद भाजपा कमल खिलाने की पूरी तैयारी में है. कांग्रेस व अन्य पार्टियों को डर है कि अब उनकी सरकार भी गिर सकती है.
इस संबध में भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
टॉम वडक्कन का कांग्रेस पर वार, देखें वीडियो.... वडक्कन ने पार्टी पर लगे सभी आरोपों को नकारा है और कहा है कि उनका कर्नाटक की सरकार गिराने में भाजपा का कोई लेना देना नहीं है.
भाजपा ने सफाई देते हुए कहा है कि सच तो यह है कि जब से कांग्रेस और JDS (जनता दल) की सरकार कर्नाटक में बनी थी, तभी से वह अल्पमत की सरकार थी.
भाजपा का कहना है कि जोड़ तोड़ की राजनीति कर कांग्रेस और JDS सरकार बनाई थी.
वडक्कन ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि, राहुल गांधी अपनी खामियां और कमजोरियों पर पर्दा डालने की बजाय उल्टा भाजपा पर ही आरोप लगा रहे हैं. मगर वास्तविकता यह है कि वह अपनी पार्टी खुद ही नहीं संभाल पा रहे हैं.
पढ़ेंः कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार गिरी, BJP में खुशी की लहर
भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने 49 दिग्गजों की तरफ से पीएम को लिखे गए पत्र पर कहा कि मॉब लिंचिंग पर किसी सरकार पर दोष मढ़ना गलत है इस मानसिकता को समझ कर उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
भाजपा नेता ने कहा कि, सरकार कदम उठा रही है मगर जो भी पत्र लिख रहे हैं कहीं ना कहीं यह सरकार के खिलाफ एक माहौल बनाने की भी तैयारी हो सकती है.
वडक्कन ने कहा कि, मॉब लिंचिंग के मामले में लॉ एंड ऑर्डर को फेल बताया जाना गलत है क्योंकि ऐसे मामले कहीं भी और कभी भी हो सकते हैं.
गौरतलब है कि फिल्म जगत के साथ कुछ अन्य 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को भीड़ की हिंसा को लेकर हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पीएम को पत्र लिखा था.
आपको बता दें, कर्नाटक का नाटक शुरू होते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था और कहा था कि कर्नाटक की तरह उन्हें डर है कि पश्चिम बंगाल में भी भाजपा उनकी सरकार गिरा सकती है. लेकिन भाजपा ने सभी आरोपों को नकारा है.