दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

19 सितंबर : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का जन्म - विलियम शेक्सपीयर

इतिहास में 19 सितंबर का विशेष महत्व है. यह तारीख अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के जन्म से लेकर अन्य घटनाओं का भी साक्षी रहा है. जानें 19 सितंबर की घटनाएं

सुनीता विलियम्स

By

Published : Sep 19, 2019, 2:24 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:59 AM IST

नई दिल्ली: सितंबर के महीने का देश के अंतरिक्ष इतिहास में खास महत्व हैं चंद्रयान 2 को लेकर पिछले कुछ दिन से चल रहे तमाम घटनाक्रम के बीच यह महीना एक और घटना से भी जुड़ा है. भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितंबर को ही हुआ था. अमेरिकी नौसेना की अधिकारी सुनीता विलियम्स को नासा ने अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा था.

अमेरिका के ओहायो राज्य के यूक्लिड शहर में 19 सितंबर, 1965 को जन्मी सुनीता विलियम्स ने एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में 195 दिन तक अंतरिक्ष में रहने का विश्व रिकार्ड बनाया और एक महिला यात्री के तौर पर सबसे ज्यादा बार अंतरिक्ष में चहलकदमी करने का रिकार्ड भी एक समय उनके नाम पर था.

देश दुनिया के इतिहास में 19 सितंबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.

  • 1581 : सिख गुरू रामदास जी का निधन.
  • 1891 : विलियम शेक्सपीयर के विश्व प्रसिद्ध नाटक 'मर्चेंट ऑफ वेनिस' का पहली बार मैनचेस्टर में मंचन किया गया.
  • 1955 : अर्जेंटीना की सेना और नौसेना द्वारा विद्रोह के बाद राष्ट्रपति जुआन पेरोन हटाए गए.
  • 1957 : अमेरिका ने नेवादा के रेगिस्तान में पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
  • 1965 : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जरिए अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स का जन्म.
  • 1983 : ब्रिटिश उपनिवेश कैरीबियन द्वीप, सेंट कीट्स एवं नेविस स्वतंत्र.
  • 1988 : इस्राइल ने परीक्षण उपग्रह होरिजोन-आई का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.
  • 1996 : एलिजा इजेत्बोगोविक युद्ध के बाद बोस्निया के पहले राष्ट्रपति बने.
  • 1996 : ग्वाटेमाला और वामपंथी विद्रोहियों की सरकार के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर.
  • 2000 : कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलंपिक की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता.
  • 2006 : थाईलैड में सेना ने सरकार का तख्ता पलटा, जनरल सुरायुद बने प्रधानमंत्री.
  • 2008 : सर्वोच्च न्यायालय ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर अंकुश लगाने के इरादे से शुरू किए गए सलवा जुडूम अभियान पर रोक लगाई.
  • 2014 : एप्पल आईफोन 6 की बिक्री शुरू.
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details