दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

29 अक्टूबर : दिल्ली में बम धमाके, त्योहारों की रौनक को लगा ग्रहण - चीन ने एक बच्चे की नीति

देश के इतिहास में 29 अक्टूबर की तारीख एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. 29 अक्टूबर 2005 को धनतेरस के दिन शहर के कई हिस्सों में बम धमाकों से दिल्ली जैसे सहम सी गई. इस धमाकों ने शहर के 60 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

today in history of 29 october
आज का इतिहास

By

Published : Oct 29, 2020, 7:10 AM IST

नई दिल्ली : देश के इतिहास में 15 बरस पहले 29 अक्टूबर की तारीख एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. इस दिन दिल्ली में दिवाली से दो दिन पहले हुए बम धमाकों से त्योहार की खुशियों को ग्रहण लग गया था. दिल्ली में अक्टूबर में अमूमन त्योहारों का मौसम होता है. पहले रामलीला की धूमधाम, फिर दशहरे का जोश, धनतेरस की खरीदारी, दिवाली की रौनक और फिर उसके बाद गोवर्धन पूजा और भैयादूज. एक के बाद एक आने वाले इन त्योहारों पर बाजारों में खूब रौनक रहती है.

29 अक्टूबर 2005 को धनतेरस के दिन शहर के कई हिस्सों में बम धमाकों से दिल्ली जैसे सहम सी गई. व्यस्त बाजारों में हुए इन धमाकों में 60 लोगों की मौत हुई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए.

देश दुनिया के इतिहास में 29 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1911: अमेरिकी संपादक और प्रकाशक जोसफ पुलित्‍जर का निधन.

1923: ऑटोमन साम्राज्य का अंत होने की घोषणा के साथ ही तुर्की में संसदीय लोकतंत्र मजबूत होने लगा और आज ही के दिन देश गणराज्य बना.

1929 : अमेरिकी शेयर बाजार के करीब एक करोड़ 60 लाख शेयर की बिकवाली के चलते इसे 'ब्लैक ट्यूजडे' कहा गया और इससे ग्रेट डिप्रेशन के नाम से जाना जाने वाला संकट और गहरा गया. दरअसल पांच दिन पहले एक करोड़ 30 लाख शेयर की बिकवाली हुई थी.

1956 : इजराइल की सेना ने सुएज नहर इलाके पर कब्जा करने के लिए सिनाई प्रांत में मिस्र पर हमला किया.

1975: स्पेन से जनरल फ्रैंको के 35 साल पुराने शासन का अंत. युवराज जुआन कार्लोस ने अस्थायी तौर पर सत्ता संभाली.

1985 : मुक्‍केबाजी में भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले बॉक्‍सर विजेंद्र सिंह का जन्‍म.

1999 : पूर्वी भारत के राज्य उड़ीसा (अब ओडिशा) में भीषण समुद्री तूफान से हजारों लोग बेघर हो गए और जान माल का भारी नुकसान हुआ.

2005: दिवाली के त्योहार की गहमा गहमी में डूबे दिल्ली शहर के व्यस्त बाज़ारों में बम विस्फोट.

2015 : चीन ने एक बच्चे की नीति को खत्म करने का ऐलान किया. अब से दंपति यदि चाहें तो दो बच्चे भी पैदा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details