नई दिल्ली :अनशन और आंदोलन जैसे शब्द आजकल कम सुनाई देते हैं, लेकिन नौ अप्रैल के दिन का हाल के वर्षों के एक चर्चित अनशन से गहरा नाता है. सामाजिक कार्यकर्ता और देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की अलख जगाने वाले अन्ना हजारे ने 2011 को दिल्ली के रामलीला मैदान में धुआंधार तरीके से अनशन किया था और नौ अप्रैल को अपने इस अनशन का समापन किया था. उनके इस भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का महत्व इसलिए भी अधिक है, क्योंकि कभी उनके सहयोगी रहे अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के तख्त-ओ-ताज तक पहुंचने का रास्ता इसी आंदोलन से निकला था.
नौ अप्रैल : भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे ने समाप्त किया अपना अनशन - india pak war
अनशन और आंदोलन जैसे शब्द आजकल कम सुनाई देते हैं, लेकिन नौ अप्रैल के दिन का हाल के वर्षों के एक चर्चित अनशन से गहरा नाता है. सामाजिक कार्यकर्ता और देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की अलख जगाने वाले अन्ना हजारे ने 2011 को दिल्ली के रामलीला मैदान में धुआंधार तरीके से अनशन किया था और नौ अप्रैल को अपने इस अनशन का समापन किया था. इसी दिन 1860 में पहली बार मनुष्य की आवाज रिकार्ड की गई थी.
डिजाइन इमेज
यह दिन दुनिया की एक और बड़ी घटना का भी गवाह है. वर्ष 2003 का वह मंजर बहुत से लोगों को याद होगा, जब इराक के तानाशाह शासक सद्दाम हुसैन के शासन का अंत हुआ था और लोगों ने बगदाद के फिरदौस चौराहे पर लगी सद्दाम की मूर्ति को गिरा डाला था. इतिहास में वह घटना भी नौ अप्रैल की तारीख में दर्ज है.
देश दुनिया के इतिहास में नौ अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-
- 1669 : मुगल बादशाह औरंगजेब ने सभी हिंदू स्कूलों और मंदिरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया.
- 1860 : पहली बार मनुष्य की आवाज रिकार्ड की गई.
- 1965 : कच्छ के रण में भारत पाक में युद्ध छिड़ा.
- 1988 : अमेरिका ने पनामा पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए.
- 2001 : अमेरिकी एयरलाइंस ने ट्रांस वर्ल्ड एयरलाइंस का औपचारिक रूप से अधिग्रहण किया और वह उस समय दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई.
- 2002 : बहरीन में निगम चुनाव में महिलाओं को हिस्सा लेने की अनुमति मिली.
- 2003 : इराक को सद्दाम की तानाशाही से मुक्ति मिली.
- 2005 : प्रिंस चार्ल्स ने कैमिला से विवाह किया.
- 2010 : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस ने 225 सीटों वाली संसद में 117 सीटें जीतीं.
- 2011 : सरकार द्वारा लोकपाल कानून बनाने की मांग मान लेने के बाद अन्ना हजारे ने 95 घंटे से जारी अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया.