दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार ईडी का समन मिलने पर भड़की नेशनल कॉन्फ्रेंस - भड़का नेशनल कॉन्फ्रेंस

फारूक अब्दुल्ला ने बार-बार ईडी द्वारा समन भेजने को चाल करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कितनी बार सीबीआई, ईडी, भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए करेगी.

today-ed-summon-to-dr-farooq-abdullah-part-of-a-coercive-plot-nc
फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार ईडी का समन मिलने पर भड़का नेशनल कॉन्फ्रेंस

By

Published : Oct 21, 2020, 2:08 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार समन देने पर नाराजगी जाहिर की है. एक दिन पहले एजेंसी ने उनसे छह घंटे तक पूछताछ की थी. पार्टी ने 'असंतोष के किसी भी आवाज को दबाने' के एजेंडे के लिए सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने बुधवार ईडी के समन के बार में कहा कि इसका उद्देश्य फारूक अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर में मुख्य धारा के राजनीतिक दलों के बीच एकता कायम करने के प्रयास को रोकना है.

बार-बार ईडी द्वारा समन भेजने को दबाव बनाने की चाल करार देते हुए उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या ईडी भूल गया कि उसने छह घंटे की पूछताछ के दौरान संसद के एक 83 वर्षीय सदस्य से पूछताछ की?

पढ़ें :जेकेसीए केस : ईडी के सामने दोबारा पेश हुए फारूक अब्दुल्ला

उन्होंने कहा कि भाजपा कितनी बार सीबीआई, ईडी, भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए करेगी. जो कोई भी सरकार के खिलाफ बोलता है या उसकी विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ साहस जुटाता है, उसे तलब किया जाता है.

इस सप्ताह ईडी द्वारा पूछताछ के लिए फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार बुलाया गया है. इससे पहले, नेशनल कॉनफ्रेंस के अध्यक्ष को सोमवार को ईडी द्वारा पैसे के कथित रूप से दुरुपयोग के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. फारूक पर आरोप है कि जब वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, तो फंड का दुरुपयोग किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details