दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : आगरा में मिले 25 नए मरीज, प्रदेश में आंकड़ा बढ़कर 209 हुआ - today 29 new coronavirus positive

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. आगरा में 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं चार कोरोना संक्रमित मरीज हाथरस में मिले हैं. पढ़ें विस्तार से...

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 4, 2020, 11:25 AM IST

लखनऊ : देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच आगरा में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. इससे आगरा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. वहीं हाथरस में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से शामिल होकर आए चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके अलावा महराजगंज में जिले भी कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 209 हो गई है.

आगरा स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
आगरा में शुक्रवार को रिकॉर्ड 228 सैम्पल भेजे गए, जिनमें से 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंं. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी 25 पॉजिटिव मरीज जमाती हैं या फिर इसमें और लोग भी शामिल हैं, इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

शुक्रवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांच किए सैंपलों में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.कोरोना वायरस के मरीजों में एक दिन में यह यूपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थी. राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बुधवार को लखनऊ की मस्जिद से लाया गया था और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहीं शुक्रवार मिले 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अलग-अलग जिलों के मरीज हैं, जिसमें से छह कानपुर के हैं, जो कानपुर के ही एलएलआरएच अस्पताल में भर्ती हैं.

कोरोना पॉजिटिव के 8 मरीज आगरा से हैं, जो एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. 12 लखनऊ से हैं, जो बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं. चार आजमगढ़ से हैं, जो जीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. एक प्रतापगढ़ से है, जो जिला अस्पताल में भर्ती है. दो हरदोई से हैं, वे भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं और एक शाहजहांपुर में भर्ती है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का विवरण इस प्रकार है-

संख्या उम्र लिंग
1 64 पुरुष
2 57 पुरुष
3 50 पुरुष
4 44 पुरुष
5 53 पुरुष
6 27 पुरुष

ये सभी कानपुर के एलएलआरएच अस्पताल में भर्ती हैं.

7 68 पुरुष
8 75 पुरुष
9 28 पुरुष
10 25 पुरुष
11 41 पुरुष
12 49 पुरुष
13 50 महिला
14 22 युवती

ये सभी आगरा के एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती हैं.

15 32 पुरुष
16 47 पुरुष
17 55 पुरुष
18 18 पुरुष
19 62 पुरुष
20 75 पुरुष
21 47 पुरुष
22 27 पुरुष
23 30 पुरुष
24 48 पुरुष
25 55 पुरुष
26 60 पुरुष

ये सभी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं.

27 35 पुरुष
28 23 पुरुष
29 24 पुरुष
30 26 पुरुष

ये सभी आजमगढ़ के जीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं.

31. 23 वर्षीय पुरुष, जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में भर्ती है.

32 30 पुरुष
33 38 पुरुष

हरदोई के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details