दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नई दिल्लीः CCEA ने असम और यूपी में नई रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं को दी मंजूरी - इलाहाबाद जंक्शन

उत्तर प्रदेश और असम में रेल कनेक्टविटी को बढ़ावा देने के लिए मोदी मंत्रिमण्डल की आर्थिक समिति ने नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है. जाने कहां कितना लागत से बनेगी रेल लाइन...

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jul 18, 2019, 9:23 AM IST

नई दिल्लीःबुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति (CCEA- सीसीईए) ने असम और उत्तर प्रदेश राज्यों में रेलवे कनेक्टविटी को बढ़ावा देने के लिए तीन परियोजनाओं की मंजूरी दी हैं. उत्तर प्रदेश में इस परियोजना में इलाहाबाद से पं दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय ) के बीच तीसरे रेलवे लाइन का निर्माण शामिल है.

CCEA ने असम और यूपी में नई रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं को दी मंजूरी

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच अवरोध दूर करने के मकसद से सरकार ने 2,649 करोड़ रुपये की लागत से एक तीसरी रेल लाइन के निर्माण को बुधवार को मंजूरी दी. यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के फैसले की जानकारी देते हुए रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "सीसीईए ने इलाहाबाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन के बीच अनुमानित 2,649.44 करोड़ रुपये की लागत से एक तीसरी रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है."

पढ़ेंःकारगिल विजय के 20 साल : जांबाज सैनिकों से परिचय कराएगी भारतीय रेल, मिलेगा सम्मान

उत्तर प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए,सीसीईए ने सहजनवा और डोहरीघाट के बीच 81.17 किलोमीटर की लंबाई वाली एक नई रेलवे लाइन के निर्माण को भी मंजूरी दी है. जिसकी अनुमानित लागत 1319.75 करोड़ रुपये है.

असम में के लिए सीसीईए ने उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेल की न्यू बोंगाईगांव तथा अगथोरी वाया रंगिया रेल लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी दे दी हैं. इस रेलवे लाइन का निर्माण 2042.51 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 142.97 किलोमीटर तक होगा.

रेलवे ने कहा कि इस परियोजना से उत्तर-पूर्व क्षेत्र में यातायात के माध्यम बढ़ने से और प्रस्तावित दोहरी लाइन खंड के माध्यम से आवाजाही में समय की बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details