दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने द्रमुक की आलोचना की, स्टालिन को 'बयान वीर' बताया - TN CM palanisami slams DMK

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सत्तारूढ़ दल के खिलाफ भ्रष्टाचार के लगातार लगते आरोपों को लेकर द्रमुक और इसके नेता एम के स्टालिन की आलोचना की और उन्हें 'बयान वीर' बताया. साथ ही उन्हें 'बहुत बड़े' टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की याद दिलाई.

TN CM slams stalin
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने द्रमुक की आलोचना की

By

Published : Dec 3, 2020, 11:01 PM IST

सलेम (तमिलनाडु): तमिलनाडु की द्रमुक सांसद कनिमोई और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा भी घोटाले में आरोपी रह चुके हैं लेकिन विशेष अदालत ने उन्हें बरी कर दिया. सीबीआई ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्टालिन पर टिप्पणी की है.

गुरुवार को पलानीस्वामी ने संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्र के हालिया विवादास्पद कृषि कानूनों का बचाव किया, जिसके खिलाफ किसान दिल्ली के नजदीक बड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं.

भ्रष्टाचार और घोटाले के स्टालिन के आरोपों से इंकार करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि निश्चित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है और किसी तरह की अनियमितता को खारिज किया.

उन्होंने कहा, 'टू जी स्पेक्ट्रम (आवंटन) घोटाला बहुत बड़ा घोटाला था. 1.76 लाख करोड़ रुपये की राशि (कथित नुकसान) तमिलनाडु के बजट के बराबर है. यह तब हुआ जब वे केंद्र में कांग्रेस के साथ सत्ता में थे.'

पलानीस्वामी ने कहा, '(तत्कालीन) कांग्रेस सरकार ने कार्रवाई की और उन्हें (राजा) जेल भेजा.' उन्होंने पूछा कि विपक्षी दल किस तरह से अब अन्नाद्रमुक सरकार के खिलाफ आरोप लगा सकता है.

स्टालिन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह 'कमरे में बैठकर रोज बयान जारी करते हैं' और उन्हें 'बयान वीर' करार दिया.

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती द्रमुक सरकार 'देश में एकमात्र सरकार है जो भ्रष्टाचार को लेकर बर्खास्त हुई' और इसलिए स्टालिन को भ्रष्टाचार के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details