कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नैहाटी में तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाइ (TMCP) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के फॉलोअर्स के बीच झड़प हो गई. घटना नैहाटी के ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज की है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
आपको बता दें, दोनों दलों के बीच ये झड़प कॉलेज के कॉमन रूम में प्रवेश करने पर हुई है. दोलों गुट इस बात पर भिड़ गए कि कॉलेज के कॉमन रूम में कौन बैठेगा.
इस बहस के चलते दोनों समूहों में हाथापाई भी हुई. इसके अलावा कॉलेज परिसर के बाहर गोलियां भी चलाई गईं.