कोलकाता: पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान के साथ साथ हिंसा जारी है. बंगाल के केशपुर में एक समुदाय के पूजा स्थल पर पत्थर फेंकने की खबर है. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी का आरोप है. घटना की जानकारी मिलते ही भारी मात्रा में सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे पत्थर फेंक रहे उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया.
इससे पहले केशपुर में घाटल से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष को तृणमूल कांग्रेस की कुछ महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. बाद में केशपुर के पास उनके काफिले पर ईंटें बरसाई गईं, उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए.