दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता की दो टूक, प. बंगाल में नहीं लागू होने देंगे NRC

ममता बनर्जी ने कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ कोई बोलने वाला नहीं है. हम बंगाल में एनआरसी के कार्यान्वयन के लिए अनुमति नहीं देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

ममता बनर्जी

By

Published : Sep 6, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:22 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देगी.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि एनआरसी का कार्यान्वयन कुछ नहीं है. बल्कि यह भाजपा नीति और केंद्र सरकार का राजनीतिक प्रतिशोध है.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा में नियम 185 के तहत एनआरसी पर एक प्रस्ताव पर चर्चा पर की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि हम लोग भाजपा को राष्ट्रीय नागरिक पंजी का कार्यान्वयन पश्चिम बंगाल में नहीं करने देंगे.

उन्होंने कहा, यह कुछ नहीं बल्कि देश में जारी आर्थिक संकट से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास है.

पढ़ेंःअसम NRC पर ममता का हमला, अंतिम सूची को बताया सरकार की विफलता

गौरतलब है कि असम देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां एनआरसी को लागू किया गया है. एनआरसी की अंतिम सूची का प्रकाशन 31 अगस्त को किया गया था. लेकिन इस सूची में 19 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details