दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय का आरोप, माला रॉय के समर्थकों ने उन्हें पीटा - मार-पीट

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की ही नेता व सांसद माला रॉय के समर्थकों ने उनके साथ मार-पीट की है. दोनों ही तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है. जानें विस्तार से...

पश्चिम बंगाल के मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 13, 2019, 9:16 AM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की ही नेता व सांसद माला रॉय के समर्थकों ने उनके साथ मार-पीट की है.

चटोपाध्याय ने कहा कि कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कहासुनी होने के बाद रॉय के समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी.

हालांकि रॉय ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ें- कोर्ट में पेश नहीं हुए तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी

साहनगर रोड पर हुई इस कथित घटना के बाद चट्टोपाध्याय के समर्थकों ने रासबिहारी एवेन्यू जाने वाला रास्ता अवरुद्ध कर दिया. इससे वहां भयंकर जाम की स्थिति बन गयी.

वहीं रॉय के समर्थकों ने टॉलीगंज पहाड़ी पर भी रास्ता अवरुद्ध कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details