कोलकाता :टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के टीटागढ़ इलाके में एक शांति रैली निकाली, जहां पिछले सप्ताह विपक्षी भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया था.
वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम और ज्योतिप्रियो मुलिक के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने टीटागढ़ पुलिस स्टेशन से बैरकपुर-चिरियामोर चौराहे तक एक शांति रैली निकाली.
राज्य के नगरपालिका मामलों के मंत्री हकीम ने भाजपा पर क्षेत्र में तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए क्षेत्र में तनाव बढ़ा रही है. हम भाजपा को बैरकपुर को हत्या क्षेत्रों में बदलने की अनुमति नहीं देंगे. पिछले साल बैरकपूर लोक सभा सीट से भाजपा ने जीत हासिल की है.
मुलिक ने कहा कि भाजपा ने दूसरे राज्यों से गुंडों को बुलाकर क्षेत्र में तनाव फैला दिया है. उन्होंने क्षेत्र में तनाव के लिए बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि उनके लोगों ने निर्दोष स्थानीय लोगों और टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हिंसा की है.
पढ़ें-शरद पवार ने पीएम को लिखा पत्र, राज्यपाल की भाषा पर जताई आपत्ति
शुक्ला की हत्या के मामले में पुलिस और सीआईडी सच्चाई सामने लाएगी. टीएमसी हत्या और आगजनी की इस राजनीति में शामिल नहीं है. भाजपा ऐसे कामों में विश्वास रखती है.
पार्टी के जिला अध्यक्ष मुलिक ने कहा कि भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के करीबी सहयोगी और स्थानीय पार्षद शुक्ला की 4 अक्टूबर की शाम को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के पास चार बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. भाजपा ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाया. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ दल द्वारा आरोपों का खंडन किया गया.