दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TMC का NRC के खिलाफ विरोध, रैलियों के साथ किया नुक्कड़ सभाओं का आयोजन - पश्चिम बंगाल में एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन

NRC सूची प्रकाशित होने के बाद लाखों लोग सूची से बाहर हो गए हैं. तृणमूल कांग्रेस ने इसी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में प्रर्दशन किए. पढ़ें पूरी खबर...

ममता बनर्जी

By

Published : Sep 8, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:57 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किए, रैलियां निकालीं और नुककड़ सभाएं की.

तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने घोषणा की थी कि एनआरसी और भाजपा की बंटवारे की राजनीति के खिलाफ उनकी पार्टी सात सितंबर को जनप्रदर्शन का आयोजन करेगी.

तृणमूल के महासचिव सुब्रत बक्शी ने कहा कि आज कोलकाता में 40 से ज्यादा प्रदर्शन रैलियां निकाली गई और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ. बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हमें अच्छा उत्साह देखने को मिला.

पढ़ें-ममता की दो टूक, प. बंगाल में नहीं लागू होने देंगे NRC

उन्होंने कहा कि ऐसी रैलियों और सभाओं का आयोजन आज, रविवार को भी किया जाएगा.

तृणमूल समर्थकों ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए असम-एनआरसी तुरंत वापस लेने की मांग की.

तृणमूल के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर 2021 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आती है तो वह बंगाल में भी एनआरसी लेकर आएगी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details