कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने कोरोना वायरस को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यसभा के सभापति वैंकया नायडू को पत्र लिखा है. पत्र में सांसदों ने लिखा कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दी जाए.
टीएमसी सांसदों ने पत्र में लिखा, 'हमने हर मौके पर इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया है. भारत की संसद में काम करने वाले हजारों लोग हैं, जिनमें सांसद, अधिकारी, सुरक्षाकर्मी, मीडिया और सहयोगी कर्मचारी शामिल हैं. देशभर के लिए जनसंख्या के लिए यह खतरा बन सकता है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं तत्काल आवश्यकता और बड़े समूहों में इकट्ठा न होने के बारे में कहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ज्यादा देखभाल करने जरूरत है.
उन्होंने पत्र में लिखा कि तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल पिछले दो सप्ताह से यह सलाह दे रहा है कि राज्यसभा में लगभग 44 प्रतिशत सांसद और लोकसभा में 22 प्रतिशत सांसद 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं.
पत्र में आगे लिखा कि यह केवल सांसदों के बारे में ही नहीं है, बल्कि प्रतिदिन हजारों लोग संसद परिसर में प्रवेश करते हैं. यह सबके लिए खतरनाक है. इस स्वास्थ्य आपातकाल के खिलाफ लड़ने के लिए राष्ट्र को एकजुट होना चाहिए.