दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मुझे मारने की योजना बनाई थी: अर्जुन सिंह - BJP MP Injured

बंगाल में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में घायल सांसद अर्जुन सिंह ने बया दिया है कि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व उनकी हत्या की योजना बनाई थी. पढ़ें पूरी खबर...

सांसद अर्जुन सिंह

By

Published : Sep 4, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:43 AM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाडा में भड़की हिंसा के दौरान घायल हुए भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया.

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

अर्जुन सिंह ने कहा, यह मेरी हत्या करने की साजिश थी. टीएमसी नेतृत्व पिछले कुछ महीनों से मुझे मारने की योजना बना रहा है.

पढ़ें-बंगाल पुलिस का लाठीचार्ज, BJP सांसद का सिर फूटा

सिंह ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'रविवार को इस काम को अंजाम देने के लिए पुलिस अधिकारियों ने टीएमसी के गुर्गे के रूप में काम किया. ईश्वर की कृपा से, मैं किसी तरह बच गया.'

जिले के श्यामनगर में कुछ दिन पहले एक पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने को लेकर इलाके में हिंसा भड़क गई थी. हिंसा में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई. इसके बाद बीजेपी ने 12 घंटों के बंद का एलान किया था. इसके बाद भाजपा और TMC के कर्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details