दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी विधायक विल्सन समेत कई पार्षद बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनावों में बंगाल में बीजेपी को मिली जीत के बाद कई टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी अपने मिशन बंगाल के तहत ज्यादा से ज्यादा टीएमसी नेताओं को पार्टी में जगह दे रही है. आज भी एक टीएमसी विधायक ने बीजेपी का दामन थामा. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी ज्वॉइन करते नेता

By

Published : Jun 24, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 7:58 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है. बंगाल के अलीपुरद्वार के कालचीनी से टीएमसी विधायक विल्सन चंप्रामरी बीजेपी में शामिल हुए. उनके साथ 18 पार्षदों ने भी बीजेपी का दामन थामा है.

टीएमसी विधायक ने दिल्ली में बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की.

मुकुल राय का बयान.

टीएमसी नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इससे पहले भी बंगाल में टीएमसी के तीन विधायक और 60 से अधिक पार्षद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे.

विल्सन चंप्रामरी का बयान.

पढ़ें-12 पार्षदों के साथ तृणमूल कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में शामिल

बंगाल में लोकसभा चुनाव में भाजपा के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद यह अप्रत्याशित घटना देखने को मिल रही है. भाजपा ने यहां 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में दो सीटें जीती थी.

बीजेपी ज्वॉइन करते नेता

वहीं, एक प्रमुख मुस्लिम नेता और विधायक मोनिरुल इस्लाम और बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

Last Updated : Jun 24, 2019, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details