नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है. बंगाल के अलीपुरद्वार के कालचीनी से टीएमसी विधायक विल्सन चंप्रामरी बीजेपी में शामिल हुए. उनके साथ 18 पार्षदों ने भी बीजेपी का दामन थामा है.
टीएमसी विधायक ने दिल्ली में बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की.
टीएमसी नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इससे पहले भी बंगाल में टीएमसी के तीन विधायक और 60 से अधिक पार्षद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे.