कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में आज अज्ञात हमलावरों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई, जब 56 वर्षीय आमिर अली खान जिले के बसंती इलाके में सुबह टहलने निकले थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से भागते समय हमलावरों ने कच्चे बम फेंके, जिससे वहां मौजूद तीन अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
पुलिस सूत्रों ने संदेह जताया है कि हमले का कारण सत्तारूढ़ टीएमसी के भीतर कोई आंतरिक झगड़ा है.