दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या - पश्चिम बंगाल में टीएमसी

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हमलावरों ने भागते समय बम फेंके, जिसमें तीन अन्य लोग भी घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

TMC leader shot dead
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 10, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 4:45 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में आज अज्ञात हमलावरों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई, जब 56 वर्षीय आमिर अली खान जिले के बसंती इलाके में सुबह टहलने निकले थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से भागते समय हमलावरों ने कच्चे बम फेंके, जिससे वहां मौजूद तीन अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

पुलिस सूत्रों ने संदेह जताया है कि हमले का कारण सत्तारूढ़ टीएमसी के भीतर कोई आंतरिक झगड़ा है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र पर नियंत्रण को लेकर टीएमसी की युवा शाखा और मुख्य पार्टी में मनमुटाव बढ़ रहा था. घटना के बाद कई स्थानीय लोगों ने एक युवा टीएमसी कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़ की.

पढ़ें :पश्चिम बंगाल में एक जून से खोले जाएंगे धार्मिक स्थल : ममता

सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने तोड़फोड़ किए गए घर से कई कच्चे बम बरामद किए हैं. स्थानीय टीएमसी नेता ने इस घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है और हमले के लिए विपक्षी दलों को दोषी ठहराया.

Last Updated : Jun 10, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details