दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार की योजनाओं पर TMC का 'जुमला मीटर'

जुमला मीटर टीएमसी की वेबसाइट पर एक डिजिटल अभियान है. जो भाजपा के वादों पर नजर रखने व उन्हें बेनकाब करने के लिए है.

जुमला मीटर पर बात करते हुए टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन

By

Published : Apr 10, 2019, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: टीएमसी के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने 2014 के लोकसभा के आम चुनाओं से पहले भाजपा के 15 बिंदु प्रस्तुत किए और मोदी सरकार के प्रदर्शन और तथ्यों को भी रखा.

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 2019 का भाजपा का मेनिफैस्टो मात्र एक जुमला मीटर था. हम भाजपा द्वारा 2014 में किए गए वादों के विषय में बात कर रहे हैं.

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में कुछ भी नहीं किया और यह वक्त 2014 का नहीं है, अब मतदाता मोदी शाह को सबक सिखाएंगे.

बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, कश्मीर मुद्दे को लेकर मोदी पर प्रहार करते हुए टीएमसी नेता ने अपने बिंदुओं की तुलना भाजपा के वादों से की.

टीएमसी नेता ने कहा, हमने अपनी वेबसाइट पर जुमला मीटर लॉन्च किया है. जहां 15 बिंदु दिए गए हैं. उनके अनुसार अब यदि मोदी या अमित शाह जनता से झूठे वादे करते हैं, तो हम उन्हें इस जुमला मीटर से 30 मिनट में उजागर करेंगे.

भाजपा के दार्जिलिंग के उम्मीदवार पर तंज कसते हुए ब्रायन ने कहा, यहां पर पार्टी का उम्मीदवार है जिसे यह भी नहीं पता कि पश्चिम बंगाल से कितनी लोकसभा सीटें हैं, जबकि टीएमसी का उम्मीदवार 'मिट्टी' का बेटा है.

पढ़ें:स्वरा अपने जन्मदिन पर कन्हैया कुमार के प्रचार के लिए पहुंचीं

आपको बता दें कि कुछ मुद्दों को उठाने के लिए बुधवार को टीएमसी चुनाव आयोग से बातचीत करेगी.

ब्रायन ने यह भी कहा कि टीएमसी 23 मई के बाद बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा विरोधी दल हाथ मिलाएंगे और केंद्र में सरकार बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details