नई दिल्ली : अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए रविवार को लखनऊ जाएगा. 22 दिसंबर को लखनऊ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दिनेश त्रिवेदी करेंगे. अन्य सदस्यों में सांसद प्रतिमा मंडल, एमडी नदीमुल हक और अबीर विश्वास शामिल हैं.
दरअसल शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, जिनमें बहराइच, बरेली आदि शामिल थे, वहां पर पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई थी. गोलीबारी में कुछ लोग मारे गए थे. टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल इनके परिवार वालों से मिलेगा.