दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA विरोध : UP में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मिलेगा TMC का प्रतिनिधिमंडल - violent protest over caa

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए रविवार को लखनऊ जाएगा. इसका नेतृत्व दिनेश त्रिवेदी करेंगे. अन्य सदस्य हैं सांसद प्रतिमा मंडल, एमडी नदीमुल हक और अबीर विश्वास. जानें विस्तार से...

etv bharat
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 21, 2019, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए रविवार को लखनऊ जाएगा. 22 दिसंबर को लखनऊ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दिनेश त्रिवेदी करेंगे. अन्य सदस्यों में सांसद प्रतिमा मंडल, एमडी नदीमुल हक और अबीर विश्वास शामिल हैं.

दरअसल शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, जिनमें बहराइच, बरेली आदि शामिल थे, वहां पर पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई थी. गोलीबारी में कुछ लोग मारे गए थे. टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल इनके परिवार वालों से मिलेगा.

यह विरोध नागरिकता कानून के खिलाफ किया जा रहा है. इसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न से भाग रहे हिंदुओं, सिखों, जैनियों, पारसियों, बौद्धों और ईसाइयों को नागरिकता प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- CAA विरोध : बिहार बंद, दिल्ली में 15 गिरफ्तार, महाराष्ट्र में 300 लोगों पर FIR

मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न हिस्सों में धारा -144 लागू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details