दिल्ली

delhi

कोविड-19 पर टिप्पणी को लेकर तृणमूल ने की धनखड़ की आलोचना

By

Published : Nov 2, 2020, 8:22 AM IST

टीएमसी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के कोविड पर दिये बयान की आलोचना की है. बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ के कहा था कि पश्चिम बंगाल में कोविड 19 की स्थित ने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी है.

तृणमूल सांसद सौगत राय
तृणमूल सांसद सौगत राय

कोलकाता/सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कोविड-19 महामारी से निपटने के बारे में टिप्पणी करने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ की आलोचना की और कहा कि उन्हें स्थिति की जानकारी नहीं है.

धनखड़ ने सिलीगुड़ी में कहा कि महामारी ने पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे की स्थिति को उजागर कर दिया है. बेहतर होता अगर राज्य ने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को अपनाया होता.

पढ़ें-सिलीगुड़ी पहुंचे बंगाल के राज्यपाल, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

वरिष्ठ तृणमूल सांसद सौगत राय ने कहा कि राज्यपाल को ममता बनर्जी सरकार की स्वास्थ्य साथी जैसी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि धनखड़ भाजपा शासित राज्यों की स्थिति पर चुप हैं, जहां आयुष्मान भारत परियोजना को लागू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details