दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की पार्षद को गोली मारी गई

तृणमूल कांग्रेस की एक पार्षद को उत्तर 24 परगना जिले में उनके घर के पास शनिवार को गोली मारी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पढ़ें विस्तार से...

TMC councillor shot
तृणमूल कांग्रेस की पार्षद को गोली मारी

By

Published : Jul 5, 2020, 3:06 AM IST

कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस की एक पार्षद को उत्तर 24 परगना जिले में उनके घर के पास शनिवार को गोली मारी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प़ुलिस ने बताया कि उत्तर बैरकपुर नगर निगम के वार्ड नंबर दो की पार्षद चंपा दास को पैर में गोली मारी गई.

पुलिस ने बताया कि घटना शाम के वक्त इचापोर इलाके में हुई और इससे इलाके में दशहत फैल गई.

दास को पहले बैरकपुर में एक निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए कोलकाता भेजा गया.

पुलिस ने बताया की मामले की जांच चल रही है.

दास ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता था लेकिन 2019 में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. पार्टी ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे विपक्ष का हाथ है.

यह भी पढ़ें-प. बंगाल : बांग्लादेशी तस्करों का हमला, तीन बीएसएफ जवान जख्मी

तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने कहा,'वह अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय हैं. घटना के पीछे जिनका हाथ है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पिछले एक वर्ष से विपक्ष क्षेत्र में भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details