कोलकाता :वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी नेतृत्व के बीच पैदा हुई सभी गलतफहमियां संवाद के जरिए दूर हो गई हैं और इसकी वजह से उत्पन्न हुए संकट का समाधान हो गया है.
तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार की रात अधिकारी से मुलाकात की. उसके बाद दावा किया गया कि सारे मुद्दे सुलझा लिये गए हैं.
यह मुलाकात अधिकारी के राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद हुई. तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिये प्रशांत किशोर की सेवाएं ली हैं.
पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय और सुदीप बंदोपाध्याय भी बैठक में मौजूद थे. पार्टी ने इन दोनों नेताओं को अधिकारी के साथ बातचीत शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. रॉय ने संवाददाताओं से कहा, 'संकट अब बंद अध्याय हो गया है. अधिकारी पार्टी में बने रहेंगे. कुछ गलतफहमियां थीं, जिन्हें बातचीत के जरिये सुलझा लिया गया है.'
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद ने विश्वास जताया कि अधिकारी और अभिषेक बनर्जी समेत अन्य नेता राज्य में पार्टी को और मजबूत बनाने के लिये साथ मिलकर काम करेंगे.
अधिकारी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद खुश हो रहे विपक्ष का मजाक उड़ाते हुए रॉय ने कहा, 'हम उनके लिये बुरा महसूस कर रहे हैं क्योंकि पार्टी में विभाजन कराने की उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई. पार्टी एकजुट है और भाजपा से पूरे दमखम से लड़ेगी.'