दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में चुनावी हिंसा: TMC का केंद्रीय बलों और बीजेपी पर वोटर्स को डराने का आरोप - केंद्रीय सुरक्षा बल

लोकसभा के लिए आखिरी चरण के मतदान के दौरान भी हिंसा नहीं रुकी. प. बंगाल में भाजपा और टीएमसी दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे. दोनों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. जानें, टीएमसी ने भाजपा और सुरक्षा बलों पर कैसे आरोप लगाए हैं.

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन.

By

Published : May 19, 2019, 5:05 PM IST

Updated : May 19, 2019, 5:15 PM IST

कोलकाता: अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने को है. लेकिन बंगाल में चुनावी हिंसा फिर से सुर्खियां बटोर गया. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि भाजपा केन्द्रीय बलों के जरिए वोटर को डराती है. वे भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि बंगाल में सुबह से मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ ने जो अत्याचार किया है, वह पहले कभी नहीं देखा था.

ममता बनर्जी का बयान.

टीएमसी ने कुछ वीडियो भी रिलीज किया है. टीएमसी का कहना है कि केंद्रीय बल भाजपा के कहने पर मतदाताओं के साथ क्रूरतापूर्वक अत्याचार कर रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बंगाल शांतिपूर्ण मतदान चाहता है, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने दे रही है. बंगाल में केंद्रीय बल क्रूरतापूर्वक आम नागरिकों को प्रताड़ित और डरा रहे हैं. ब्रायन ने कहा कि शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को भी धमकाया जा रहा है.

ब्रायन ने आरोप लगाया कि केंद्रीय सुरक्षा बल लोगों को धमका रहे हैं कि भाजपा को वोट दो नहीं तो गोली मार देंगे.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा, EC जाएगी BJP

भाजपा ने टीएमसी के आरोपों को खारिज किया है. भाजपा ने कहा कि टीएमसी के गुंडे लोगों को डरा रहे हैं.

टीएमसी के आरोप पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टीएमसी को हार दिख रही है, इसलिए टीएमसी हिंसा कर रही है. सीतारमण ने कहा कि बंगाल में नतीजे टीएमसी के पक्ष में न रहने पर ममता बनर्जी नरसंहार भी करा सकती हैं. भाजपा ने मांग की है कि चुनाव आचार संहिता तक केंद्रीय बलों को तैनात रखा जाए.

पढ़ें-भाजपा नेता चंद्रबोस का आरोप, TMC ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की नौ सीटों बंगाल में दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर पर मतदान है. दोपहर 4 बजे तक 63.66 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया.

Last Updated : May 19, 2019, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details