कोलकाता: अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने को है. लेकिन बंगाल में चुनावी हिंसा फिर से सुर्खियां बटोर गया. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि भाजपा केन्द्रीय बलों के जरिए वोटर को डराती है. वे भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि बंगाल में सुबह से मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ ने जो अत्याचार किया है, वह पहले कभी नहीं देखा था.
टीएमसी ने कुछ वीडियो भी रिलीज किया है. टीएमसी का कहना है कि केंद्रीय बल भाजपा के कहने पर मतदाताओं के साथ क्रूरतापूर्वक अत्याचार कर रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बंगाल शांतिपूर्ण मतदान चाहता है, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने दे रही है. बंगाल में केंद्रीय बल क्रूरतापूर्वक आम नागरिकों को प्रताड़ित और डरा रहे हैं. ब्रायन ने कहा कि शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को भी धमकाया जा रहा है.
ब्रायन ने आरोप लगाया कि केंद्रीय सुरक्षा बल लोगों को धमका रहे हैं कि भाजपा को वोट दो नहीं तो गोली मार देंगे.