हैदराबाद: तेलंगाना जन समिति के अध्यक्ष एम कोडनडरम ने बुधवार को आगामी लोक सभा चुनाव में कम से कम चार सीटों पर लड़ने और अन्य सीटों पर कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है.
कोडनडरम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीजीएस जिन चार जगहों से चुनाव लड़ेगी उनमें निजामाबाद, करीमनगर और मलकजगिरी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि टीजीएस संसदीय चुनाव को लेकर अब और किसी भी पार्टी से गठबन्धन पर बात नहीं करेगी.