अमरावती : आंध्र प्रदेश के तिरुपति में कई पुलिस अधिकारियों के फेसबुक अकाउंट हैक कर लिए गए. दो सर्किल इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर के फेसबुक अकाउंट हैक किए गए हैं.
अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से मैसेज भेजकर संबंधित खातों से जुड़े लोगों से पैसे मांगे. मामले का खुलासा तब हुआ, जब कुछ लोगों ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर इसकी जानकारी दी.
कई लोगों के फोन कॉल आने के बाद पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए. जांच में पता चला कि उनके फेसबुक अकाउंट हैक हो गए थे. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अपने फेसबुक हैंडल से पोस्ट कर कहा कि उनके नाम से भेजे गए मैसेज फर्जी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि दिए गए खोतों में पैसे न भेजें.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन में तेजी से बढ़ा साइबर क्राइम का ग्राफ, देखिए खास रिपोर्ट
इस संबंध में तिरुपति साइबर क्राइम पुलिस को एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है.