दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आठ जून से खुलेगा तिरुमला मंदिर, जारी किए गए दिशानिर्देश - re opening of Tirumala Temple

कोरोना के मद्देनजर लगे लॉकडाउन के चलते लंबे इंतजार के बाद श्रद्धालु तिरुमला मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. जी हां! सरकार ने आठ जून को तिरुमला मंदिर को खोलने की मंजूरी दे दी है, लेकिन इसके साथ ही श्रद्धालुओं को कुछ दिशानिर्देशों का पालन भी करना होगा.

tirumala-temple-will-be-opened-from-june-8
आठ जून से खुलेगा तिरुमला मंदिर

By

Published : May 31, 2020, 5:49 PM IST

अमरावती : देशव्यापी तालाबंदी के बाद सरकार ने आठ जून को तिरुमला मंदिर को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन भगवान के दर्शन करने के साथ ही श्रद्धालुओं को कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा. प्रति घंटे केवल 300 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे.

ईटीवी भारत

मंदिर प्रबंधन समिति ने कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं और इन्हें चिकित्सा विभाग को मंजूरी के लिए भेजा है.

बता दें चिकित्सा विभाग को इन दिशानिर्देशों को अनुमोदित करने और आधिकारिक आदेश जारी करने की जरूरत है.

मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा जारी कुछ दिशानिर्देश :

* मंदिर की यात्रा का समय कार्यकारी अधिकारियों द्वारा तय किया जाना चाहिए.

* एडवांस बुकिंग पर भक्तों को दर्शन के लिए टाइम स्लॉट दिया जाएगा.

* जो भी भक्त दर्शन के लिए जाता है, उसे आधार या अन्य कोई पहचान पत्र ले जाना होगा.

* भक्तों की संख्या के केवल 30 प्रतिशत भाग को ही इस तरह के अनुष्ठान, राहु-केतु पूजन करने की अनुमति होगी.

* केवल 50 फीसदी कमरे ही श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित होने चाहिए.

* हेयर कटिंग एरिया में नाइयों द्वारा हर बार सावधानी बरती जानी चाहिए.

* मंदिर परिसर में दुकानों को एक के बाद एक खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए.

* श्रद्धालुओं के लिए कोई प्रसाद वितरण नहीं होगा.

* भक्तों को मंदिर के पास पुष्करिणी, झीलों और तालाबों में स्नान करने की अनुमति नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details