अमरावती : देशव्यापी तालाबंदी के बाद सरकार ने आठ जून को तिरुमला मंदिर को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन भगवान के दर्शन करने के साथ ही श्रद्धालुओं को कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा. प्रति घंटे केवल 300 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे.
मंदिर प्रबंधन समिति ने कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं और इन्हें चिकित्सा विभाग को मंजूरी के लिए भेजा है.
बता दें चिकित्सा विभाग को इन दिशानिर्देशों को अनुमोदित करने और आधिकारिक आदेश जारी करने की जरूरत है.
मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा जारी कुछ दिशानिर्देश :
* मंदिर की यात्रा का समय कार्यकारी अधिकारियों द्वारा तय किया जाना चाहिए.
* एडवांस बुकिंग पर भक्तों को दर्शन के लिए टाइम स्लॉट दिया जाएगा.