भोपाल : लॉकाडाउन के चलते सभी स्टूडेंट्स इस वक्त घरों में हैं, लेकिन एग्जाम की तारीखें लगातार आगे बढ़ने से अब स्टूडेंट्स में तनाव के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ एग्जाम अप्रैल और मई के महीने में ही होने थे. छात्रों ने तैयारियां भी कर ली थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी एग्जाम्स पर ब्रेक लगा हुआ है.
अब छात्रों को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं उनकी पढ़ाई इस लॉकडाउन में डिस्टर्ब न हो जाए. ऐसे में ईटीवी भारत के जरिए मशहूर साइकोलॉजिस्ट गौरव गिल ने स्टूडेंट्स को कुछ अहम तरीके बताए हैं, जो परीक्षा की तैयारियों में उनके काम आएंगे.
परीक्षा की तैयारी करते रहें स्टूडेंट्स
साइकोलॉजिस्ट गौरव गिल ने कहा कि छात्रों को लॉकडाउन में घर में रहते हुए भी अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहना चाहिए. क्योंकि एग्जाम कभी भी शुरु हो सकते हैं. ऐसे में अगर परीक्षा की तैयारी स्टूडेंट्स करते रहेंगे तो एग्जाम के दौरान उनकी राह आसान रहेगी. इस दौरान पढ़ाई करने से रिवीजन भी होता रहेगा.
सोशल मीडिया के जरिए अपडेट रहें
साइकोलॉजिस्ट गौरव गिल ने छात्रों को सलाह दी है कि वह तनाव बिल्कुल भी न लें. बल्कि समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपडेट रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें. अपने समय का लगातार सदुपयोग करें.