श्रीगंगानगर :2016 में सिविल सर्विसेज में प्रथम स्थान पर रही और वर्तमान में राजस्थान में स्थित श्रीगंगानगर जिला परिषद सीईओ टीना डाबी ने कोतवाली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. टीना डाबी ने अज्ञात लोगों की ओर से 10 फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर संचालित करने की शिकायत की है.
इसके मद्देनजर आईटी एक्ट 66 सी व डी और आईपीएस की धारा 419 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
आईएएस टीना डाबी ने परिवाद में उल्लेख किया है कि अज्ञात आरोपियों ने उनके नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना रखे हैं, जिसे अलग-अलग लोग संचालित कर रहे हैं.
इनमें कुछ आईडी परिवादिया के नाम से मिलती जुलती है लेकिन वह फाइल फोटो और कंटेंट परिवादिया के नाम से पोस्ट किए जा रहे हैं.
इस परिवाद पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फर्जी अकाउंट बनाने वालों के आईपी एड्रेस का पता लगाकर संबंधित आरोपियों तक भेजा जाएगा.
क्या है मामला
वर्तमान में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के खिलाफ है.