गुवाहाटी : समय पर हस्तक्षेप और कोरोना वायरस के बारे में बड़े पैमाने पर जागरूकता ने घातक कोरोना वायरस के संक्रमण से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को बचा कर रखा है.
एसएसबी तेजपुर फ्रंटियर के महानिरीक्षक पी.के. गुप्ता ने शनिवार को ईटीवी भारत को बताया कि एसएसबी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही सुरक्षाकर्मियों को कोविड-19 से बचाने के लिए उपयोगी कदम उठाए.
उन्होंने बताया कि सैन्यकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए सेनिटाइजर और मास्क आदि सामान वितरित किया. यह वजह रही कि एसएसबी का कोई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है.
पढ़ें- भारतीय नौसेना के 21 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र की जनता को कोरोना से बचाने के लिए सेना इलाके को लगातार सेनिटाइज कर रही है. इसी कारण सीमा से सटे इलाको में कोरोना वायरस के मामले कम देखने को मिल रहे हैं.