श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शीरी के एसएचओ सज्जाद अहमद और उनकी टीम, बीएसएफ और अन्य लोगों की तत्परता से एक युवक की जान बचा ली गई. युवक नदी में डूब रहा था.
दरअसल, साहिल अहमद शेख नाम का एक लड़का झेलम नदी में स्नान कर रहा था और जलस्तर में वृद्धि होने के कारण वह नदी में फंस गया और डूबने लगा.
इस बीच, शीरी पुलिस मौके पर पहुंची. पानी के प्रवाह को कम करने के लिए गांटमुल्ला के गेट को बंद कर दिया गया. इसी बीच सरपंच फैयाज अहमद पंडित युवक को बचाने के लिए नदी में कूद गए.
पढ़ें :जम्मूृ-कश्मीर:अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हमला, 18 जवान घायल
फैयाज अहमद पंडित ने बताया कि जब घटना की जानकारी लगी एसएचओ, बीएसएफ और स्थानीय लोगों की मदद से लड़के को बचाया गया. पानी का प्रवाह बहुत तेज था, बीएसएफ जवान के साथ उन्होंने नदी में कूदकर लड़के को नदी से बाहर निकाला.