दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पुलिस और बीएसएफ ने नदी में डूब रहे युवक को बचाया - drowning young boy baramulla

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक युवक नदी में डूब रहा था. लेकिन पुलिस और बीएसएफ जवानों की कोशिश से युवक की जान बच गई. पढ़ें पूरी खबर...

drowning young boy
युवा की जान

By

Published : Aug 11, 2020, 3:40 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शीरी के एसएचओ सज्जाद अहमद और उनकी टीम, बीएसएफ और अन्य लोगों की तत्परता से एक युवक की जान बचा ली गई. युवक नदी में डूब रहा था.

बची युवा की जान

दरअसल, साहिल अहमद शेख नाम का एक लड़का झेलम नदी में स्नान कर रहा था और जलस्तर में वृद्धि होने के कारण वह नदी में फंस गया और डूबने लगा.

इस बीच, शीरी पुलिस मौके पर पहुंची. पानी के प्रवाह को कम करने के लिए गांटमुल्ला के गेट को बंद कर दिया गया. इसी बीच सरपंच फैयाज अहमद पंडित युवक को बचाने के लिए नदी में कूद गए.

पढ़ें :जम्मूृ-कश्मीर:अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हमला, 18 जवान घायल

फैयाज अहमद पंडित ने बताया कि जब घटना की जानकारी लगी एसएचओ, बीएसएफ और स्थानीय लोगों की मदद से लड़के को बचाया गया. पानी का प्रवाह बहुत तेज था, बीएसएफ जवान के साथ उन्होंने नदी में कूदकर लड़के को नदी से बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details