दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टिकटॉक के विकल्प के तौर पर उभरा चिल-5, लाखों लोगों ने किया डाउनलोड - टिकटॉक पर प्रतिबंध

भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को देखते हुए 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें टिक-टॉक एप भी शामिल है. देश में टिक-टॉक के विकल्प में चिल-5 एप मौजूद है. इस एप को देश में प्रतिदिन 10 हजार लोग डाउनलोड करते है. यह एप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है.

Get Chilled with CHILL 5
टिकटॉक के विकल्प के तौर पर उभरा चिल-5

By

Published : Jul 22, 2020, 9:26 PM IST

तिरुपूर : राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें टिक-टॉक भी शामिल है. इसके बाद टिक-टॉक का ही विकल्प भारतीय एप-चिल-5 को लोगों का प्यार मिलने लगा. इस एप को लाखों लोगों ने डॉउनलोड कर लिया है. इस एप को तिरुपुर स्थित प्रोग्रामर हरीश ने चार जून को बनाया था, यह एप गूगल प्ले स्टोर पर शीर्ष स्थान पर चल रहा है.

चिल-5 यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने और अपलोड करने, दोस्तों के साथ चैट करने, नए लोगों के साथ बातचीत करने, सामग्री साझा करने और फीड के माध्यम से ब्राउज करने की अनुमति देता है.

यह सच है कि टिकटॉक ने देश भर में कई उपयोगकर्ताओं को तत्काल सेलिब्रिटी बनने में मदद की थी. चिल- 5 का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को हिस्सा बनाना है. हालांकि शुरू में इसे 1000 प्रति दिन की दर से डाउनलोड किया गया था, लेकिन अब यह कई गुना बढ़ गया है.

पढ़े :टिक-टॉक का विकल्प है भारतीय एप चिंगारी, 30 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

चिल-5 के संस्थापक का कहना है कि उन्होंने इस एप को 4 जून को रिलीज किया था. शुरुआती प्रतिक्रिया उत्साहजनक नहीं थी. लेकिन, टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद, हमारे एप के डाउनलोड की संख्या में भारी मात्रा में वृद्धि देखी गई है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details